Manual Car Convert to Automatic : आपके पास भी है मैनुअल कार तो ऑटोमैटिक बनाने में कितना आएगा खर्चा, जानिये
Manual Car Convert to Automatic : मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में कई अंतर होते हैं। अगर आपको अपनी कार ऑटोमैटिक बनानी है तो आपको पहले इन उपकरर्णों की जरूरत होगी। आइए जानें इसमें कितना खर्च आएगा।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : इंडिया में ट्रैफिक (traffic) से पार पाना आसान नहीं है। छोटे-बड़े शहरों में सड़कों पर सरपट गाड़ी दौड़ाना काफी मुश्किल काम है। अगर आप कार से आते-जाते हैं तो गियर बदलने की तकलीफ अलग दुख देती है। मैनुअल कारों में सबसे बड़ी दिक्कत बार-बार गियर बदलने की होती है। लेकिन जब पास में मैनुअल कार ही है तो कोई क्या कर सकता है। चलिए इतनी टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आपकी मैनुअल कार भी ऑटोमैटिक कार बन जाएगी। आइए देखते हैं कि ये मोडिफिकेशन कैसे होगा।(auto news)
कार का ट्रांसमिशन काफी अहम होता है। इसे बदलना बिलकुल भी आसान नहीं होता। अब अगर मैनुअल गियरबॉक्स की जगह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चाहिए तो मौजूदा गियरबॉक्स (car gearbox) निकालना होगा। इस काम को भूलकर भी अकेले ना करें। एक अच्छे मैकेनिक को जरूर तलाशें जो ट्रांसमिशन के अलावा कार के पार्ट्स की पूरी जानकारी रखता हो।
ये भी जानें : UP के 5 जिलों में रेड अलर्ट हुआ जारी, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
ऐसे बनेगी ऑटोमैटिक कार (automatic car)
इस मामले में हमने लाजपत नगर, दिल्ली की कार रिपेयरिंग शॉप (car repairing shop) के मालिक से बात की। उनके मुताबिक ऑटोमैटिक कार (automatic car) के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन किट की जरूरत होगी। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कार मॉडल के हिसाब से दूसरे पार्ट्स भी खरीदने पड़ेंगे। मैनुअल से ऑटोमैटिक में तब्दील करने से आपको स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं, इससे आपकी कार की रीसेल वैल्यू भी बढ़ जाएगी।
इनकी पड़ेगी जरूरत
ये भी जानें : दिल्ली में 15 साल बाद बढ़ाए गए सर्किल रेट, 1 करोड़ की जमीन हो गई 10 करोड़ की
ऑटोमैटिक में कन्वर्ट करने के लिए मार्केट में कई तरह की किट मौजूद हैं। उन किट में ये चीजें शामिल हो सकती हैं-
नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
नया टॉर्क कन्वर्टर
नया ड्राइवशॉफ्ट
शिफ्टर और लिंकेज में बदलाव
नए ट्रांसमिशन को कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए वायरिंग
कितना खर्च आएगा?
अब सवाल उठता है कि मैनुअल से ऑटोमैटिक कार बनाने में कितना खर्च आता है? बता दें कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की लागत कार मॉडल पर निर्भर करती है। हां, इतना मान कर चलिए कि मैनुअल कार को ऑटोमैटिक बनाने में कम से कम 50,000 रुपये का खर्च तो आ ही जाएगा।
