Discount on AC: अब मात्र ₹4950 में घर ले आओ Godrej का ये शानदार AC, भीषण गर्मी में भी मिलेगा शिमला का आनंद, ऑफर सिर्फ कल तक
Flipkart june 2024 AC discount offers: इतनी भयंकर गर्मी पढ़ते देख लोग घर से बहार निकालने में भी तौबा कर रहे है। ऐसे में ऐसी ही गर्मी से बचने (Air conditioner sale) का सहारा है। अगर आप भी नया ऐसी लेने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा दमदार गोदरेज का 1 Ton का AC लेकर आए हैं। जो की फाइव स्टार रेटिंग (best 5 star rating AC) के साथ आता है और मात्र ₹4950 में मिल रहा है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है ये ऑफर-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इतनी भयंकर गर्मी पढ़ते देख अब लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं, न्यूज़ और मीडिया की तरफ से भी यही बताया जा रहा है कि दोपहर में काम से कम बाहर निकले। ऐसे में घर के कलर और पंखे भी गर्मी का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं। ऐसे में अब लोगों के (discount on AC) पास सिर्फ एक ही ऑप्शन AC खरीदने का बचता है। आज हम आपके लिए एक ऐसा दमदार गोदरेज का 1 Ton का AC लेकर आए हैं। जो की फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है और इसका महीने का बिजली का बिल भी काफी कम आने वाला है।
Godrej 1Ton AC
गोदरेज का यह एक भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है, इसमें आपको पांच अलग-अलग कॉलिंग लेवल देखने को मिलती हैं। साथ ही में इस एक में आपको कई सारे स्पेशल फीचर भी दिए गए हैं। बता दो वैसे तो इस एक की (Godrej split AC discount) कीमत ₹27000 है लेकिन आप इसको मात्र ₹4950 देकर खरीद सकते हैं, आगे जानिए कैसे-
मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट ऊपर से ₹5000 का अलग से डिस्काउंट
आपको बता दूं भारत में अभी इस AC की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, ज्यादातर ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर से उसका स्टॉक खत्म होता जा रहा है। और कुछ ही दिनों में यह आपको आउट ऑफ (Flipkart AC sale) स्टॉक दिखेगी। बता दो 60% डिस्काउंट मिलने के बाद अब इसकी कीमत मात्र ₹22000 रह गई है। और एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इस पर 5000 का स्टैंड डिस्काउंट और HDFC क्रेडिट कार्ड से आप इस पर ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यदि आपके पास बजट कम है। तो आप इसको Rentmojo नाम की वेबसाइट से (Godrej AC features) इसको मात्र 4950 प्रति महीना देकर रेंट पर ला सकते हैं।
देखिए इसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन
बता दूं यह ऐसी 2023 का काफी पॉपुलर मॉडल है, 2024 में भी इस एक की डिमांड भारत में काफी ज्यादा है। यह 1Ton का एक 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। और यह आपकी बिजली की खपत को भी काफी ज्यादा काम करता है। इसमें आपको 3।5kW की कॉलिंग पावर देखने को मिलती है। इस पर आपको कॉपर के कंडेंसर कॉइल (Godrej AC best discount deal) देखने को मिलता है जो की एंटी कोरोसिव लेयर के साथ आती है। इसमें आपको कुछ स्पेशल फीचर जैसे पांच कॉलिंग लेवल के साथ 110% तक की कूलिंग कैपेसिटी, एंटी फ्रिज थर्मोस्टेट, सेल्फ डायग्नोसिस और एनर्जी सेविंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। आपको बता दो इस AC पर आपको 1 साल की वारंटी, पीसीबी पर आपको 5 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है।