home page

Driving Tips : गाड़ी चलाने वाले जान लें, किस गियर में करना चाहिए ओवरटेक, हैवी ड्राइवरों को भी नहीं होता पता

Overtaking Rules : वाहन चालको के लिए यह खबर बड़े काम की है, अगर आपको भी गाड़ी चलाते वक्त कभी ओवरटेक करना पड जाएं तो जानिए किस गियर में करना चाहिए ओवरटेक।

 | 
Driving Tips : गाड़ी चलाने वाले जान लें, किस गियर में करना चाहिए ओवरटेक, हैवी ड्राइवरों को भी नहीं होता पता

HR Breaking News (नई दिल्ली)। कार चलाना तो बहुतेरे लोग जानते हैं, परंतु बहुत कम लोग ही एकदम परफेक्ट ड्राइवर(the perfect driver) होते हैं. ऐसे परफेक्ट ड्राइवर हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं. इंडिकेटर कब देना है और कब ऑफ करना है. अलग-अलग मोड़ों पर कार को किस एंगल से मोड़ना है. संकरे रास्तों से किस स्पीड और गियर में चलाना है, जैसी हर चीज उनके जेहन में फिट होती है. कार चलाते समय लगभग सब ओवरटेक(Overtake) तो करते ही हैं. परंतु बहुत से ड्राइवर ये भी नहीं जानते कि उन्हें किस गियर में ओवरटेक करना चाहिए कि गाड़ी की स्पीड और ताकत दोनों परफेक्टली बैलेंस में रहें. यदि आप भी नहीं जानते तो चलिए हम बताते हैं.

देखने में आता है कि ज्यादातर ड्राइवरों को गाड़ी ओवरटेक करना तो आता है, पर सही तरीका पता नहीं होता. ओवरटेक करते वक्त छोटी-सी गलती भी किसी दुर्घटना को बुलावा दे सकती है. इसलिए ओवरटेक करते समय ड्राइवरों की विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है. हालांकि, अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.

 

 

 

 


कहां आती है समस्या?


अगर आप एक 1 लेन से ज्यादा वाली रोड या हाईवे पर चल रहे हैं तो आप राइट लेन खाली होने पर आसानी से ओवरटेक कर सकते हैं. यहां ज्यादा समस्या देखने में नहीं आती है. मान लीजिए आप ऐसी रोड पर चल रहे हैं जो सिंगल लेन रोड (single lane road) है, जहां सिर्फ आने और जाने के लिए सिर्फ 1 ही लेन है तो यहां ओवरटेक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि किसी भी दुर्घटना से बचने लिए बहुत जल्द ओवरटेक करके वापस अपनी लेन में वापस आना होता है.

 

ऐसे करें ओवरटेक


सिंगल लेन रोड पर ओवरटेक करने के लिए आपको गियर डाउनशिफ्ट करने की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि क्विक ओवरटेक करने के लिए गाड़ी को टॉर्क की जरूरत होती है और गाड़ी को टॉर्क ज्यादा RPM पर मिलता है. इसलिए गाड़ी को हाईयर आरपीएम पर लेकर जाने के लिए गियर डाउनशिफ्ट करना पड़ेगा, क्योंकि हाईयर गियर पर गाड़ी लोअर आरपीएम में चल रही होती है.

तुरंत कर पाएंगे ओवरेटक


मान लीजिए आप कोई कार फोर्थ गियर में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला रहे हैं. अगर आप फोर्थ गियर के साथ गाड़ी को एक्सीलेरेट करेंगे तो गाड़ी को स्पीड पकड़ने में थोड़ा वक्त लग सकता है. ऐसे में ओवरटेक करने का समय बढ़ सकता है और सामने से राइट लेन में आ रही गाड़ी से टक्कर होने की संभावना हो सकती है. अगर आप फोर्थ से थर्ड गियर में शिफ्ट करके ओवरटेक करेंगे तो क्विकली ओवरटेक कर पाएंगे.
 

इन गाड़ियों में नहीं है जरूरत


जिन गाड़ियों की इंजन कैपेसिटी (engine capacity) ज्यादा होती है. ऐसी कारों में डाउनशिफ्ट करने की जरूरत कम पड़ती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में जरूरत पड़ ही जाती है. इसके अलावा डीजल इंजन और टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन में भी डाउनशिफ्ट करने की कम जरूरत होती है, क्योंकि ऐसे इंजनों में लोअर आरपीएम पर भी अच्छा-खासा टॉर्क मिल जाता है. सिंगल लेन रोड पर ओवरटेक करते समय कुछ सिग्नल्स की जरूरत होती है, जो आपकी तरफ से सामने से आ रही गाड़ियों के लिए दिए जाते हैं. ये सिग्नल्स पास लाइट जलाकर दिए जाते हैं.