electric car : इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की सबसे बड़ी चिंता खत्म, कई कंपनियों ने किया बड़ा ऐलान

HR Breaking News : (electric car) इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देख कंपनिया भी हर रोज नए-नए वाहन बाजार में पेश करती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से पहले लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। जैसे इनकी बैटरी कितनी चलेगी, इसके पार्ट्स कितने महंगे होंगे।
हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों की कई कंपनियों की तरफ से एक ऐलान जारी किया गया है। जिससे इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की सबसे बड़ी चिंता खत्म हो गई है। आइए खबर में जानते है इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जारी हुए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी (electric car battery) को लेकर बात की जाएं तो यह कार का सबसे महंगा पार्ट भी माना जाता है। इसलिए लोगों को डर लगा रहता है कि अगर कार की बैटरी समय से पहले खराब हो गई तो उनके ऊपर मोटा खर्चा आ जाएगा। हालांकि, अब कुछ कंपनियों ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
मार्केट में कुछ ही महीनों पहले आई एमजी की विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक कार (MG's Windsor EV electric car) की बैटरी पर पहली बार लाइफटाइम वारंटी मिलना शुरू हुई है।
लाइफटाइम बैटरी वारंटी का मतलब है कि कार के पहले मालिक को बैटरी के साथ कोई समस्या होने पर उसे मुफ्त में ठीक या बदला जाएगा, जब तक कार का जीवन है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने भी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारों, जैसे कि हैरियर ईवी (Windsor EV electric car) और कर्व ईवी, में लाइफटाइम बैटरी वारंटी देने की घोषणा की है।
MG की इस कार में आई थी लाइफ टाइम वारंटी
MG Windsor EV एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो मॉडल में आती है। कार में 2 बैटरी वेरिएंट मिल जाते हैं। विंडसर ईवी 38kWh बैटरी पैक के साथ आती है,जो 331 किमी की रेंज देती है।
विंडसर ईवी प्रो 52.9 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है, जो 449 किमी की रेंज देती है। दोनों ही मॉडलों की बैटरी पर पहले खरीदार के लिए लाइफटाइम वारंटी मौजूद है। यह कार टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा XUV400 जैसी कारों को टक्कर देती है।
कंपनी करेगी ठीक
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी हाल ही में अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारों में लाइफटाइम बैटरी (Battery in Electric Cars) वारंटी देने की घोषणा की है, जिसमें हैरियर ईवी, कर्व ईवी और नेक्सन ईवी (45 kWh संस्करण) शामिल हैं।
कर्व ईवी और हैरियर ईवी में 500 से ज्यादा रेंज मिल जाती है। लाइफटाइम बैटरी वारंटी का मतलब यह नहीं है कि बैटरी कभी भी खराब नहीं होगी। इसका मतलब है कि अगर बैटरी वारंटी अवधि के दौरान खराब हो जाती है, तो कंपनी इसे ठीक करेगी या बदल देगी।