Electric Car Tips : इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जान लें 5 जरूरी बातें, बाद में नहीं होगी दिक्कत

HR Breaking News : (Electric Car Tips) देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देख कंपनियां भी रोजाना नए-नए व्हीकल मार्केट में पेश कर रही है। अभी भी देश में EVs इतनी भी सस्ती नहीं है कि आम-आदमी की पहुंच में फिट बैठ सकें। लेकिन आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत और भी कम होने वाली हैं। सरकार भी निर्माताओं के साथ मिलकर बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहनों (Cheaepest Electric Car) की तैयारी कर रही है।
लेकिन अभी भी जो लोग पहली बार EV खरीदने की सोच रहे हैं उनके मन में सवाल रहता है कि कैसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार चुने। यहां हम आपको बता रहे हैं कि पहली बार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car Tips) खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है…
बैटरी की रेंज और चार्जिंग
सबसे पहले यह तय करें तो कि आपको इलेक्ट्रिक कार की कितनी रेंज (Electric Car Renj) चाहिए। इस समय बाजार में 300 से 500 किलोमीटर तक की रेंज वाली कारें मौजूद हैं। अगर आपको सिर्फ सिटी में ही गाड़ी का इस्तेमाल करना है तो आप कम रेंज वाली EV चुन सकते हैं, वहीं अगर आप कार से लम्बी दूरी तय करते हैं तो फिर ज्यादा रेंज वाली कार आपके लिए सही रहेगी।
आपकी रोज की यात्रा की दूरी के अनुसार ही सही EV चुनें। इसके अलावा यह भी देखें कि फुल चार्ज होने पर कार को कितना समय लगता है। कुछ गाड़ियां फास्ट चार्जिंग देते हैं, जो समय बचाने में मदद करती हैं। लंबी दूरी तय करने वालों के लिए यह बेहद जरूरी है।
चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता
सबसे जरूरी बात, इलेक्ट्रिक कार (Charging station availability) खरीदने से पहले यह भी देखें कि आपके इलाके में चार्जिंग स्टेशन कहां-कहां हैं और कितनी संख्या में मौजूद हैं।
अगर आपके घर के आस-पास चार्जिंग की सुविधा है, तो आपको फिर कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि जरूरत पड़ने पर आपके समय की बचत होगी। चार्जिंग स्टेशन की सुविधा जितनी बेहतर होगी, EV रखना और इस्तेमाल करने में आपको आसानी होगी।
मेंटेनेंस और वारंटी भी चेक करें
इलेक्ट्रिक कार की मेंटेनेंस (electric car maintenance) पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम होती है। इसलिए जिस कंपनी की EV खरीद रहे हैं, उसकी वारंटी, सर्विस और पार्ट्स की उपलब्धता भी जरूर चेक करें। इसके अलावा यह भी जानें कि सरकार कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती है, जिससे आपको EV खरीदने में बचत होगी।
इसलिए किसी भी इलेक्ट्रिक कार (electric car buying tips) को खरीदने से पहले यह भी अवश्य जान लें, इसमें आपका ही फायदेमंद होगा। इसके अलावा गाड़ी की बैटरी कितने सालों तक चलेगी, यह भी जानना आपके लिए जरूरी है।