home page

Electricity Bill : इतने डिग्री टेपेंचर पर चलाएंगे AC तो कम हो जाएगा बिजली बिल, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी

Electricity Bill : चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी और कूलर का उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बिजली बिल की खपत कम करने के लिए एसी को कितने डिग्री टेंपरेचर पर चलाना सही रहता है? चलिए खबर में जानते हैं एसी से जुड़ी इसटिप्स के बारे में जिसकी बेहद कम लोगों को है जानकारी।
 | 
Electricity Bill : इतने डिग्री टेपेंचर पर चलाएंगे AC तो कम हो जाएगा बिजली बिल, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है जानकारी

HR Breaking News : (Electricity Bill) गर्मी के बाद बारिश का मौसम राहत तो देता है, लेकिन साथ में लाता है चिपचिपी उमस। आजकल उमस के साथ-साथ मौसम का तापमान धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। ऐसे में कई लोग गर्मी से निजात पाने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एसी चलाने से बिजली का बिल अधिक आता है।

ऐसे में क्या आपको पता है कि बारिश में AC को किस तापमान पर चलाना चाहिए ताकि उमस से भी छुटकारा मिले और बिजली का बिल (Electricity Bill News) भी कम आए? चलिए खबर में आपको बताते है कि AC के टेपेंचर से जुड़ी इस टिप्स के बारे में विस्तार से।

पावर एफिसिएंट एयर कंडीशनर


दरअसल, आपका एसी कितनी बिजली की खपत (power consumption) करेगा, ये कई फैक्टर पर निर्भर करता है। इनमें से एक है एसी की स्टार रेटिंग।

बाजार में एक से लेकर फाइव स्टार तक AC बिकते हैं। वन स्टार वाले एसी की कीमत (AC Price) कम होती है, क्योंकि ये सबसे अधिक बिजली की खपत करता है। वहीं, फाइव स्टार वाला एसी सबसे कम बिजली की खपत करता है। इसलिए इसकी कीमत अधिक होती है। फाइव स्टार वाला एसी सबसे ज्यादा पॉवर एफिसिएंट होता है।

बिजली की होगी इतनी खपत


अगर आपके घर में फाइव स्टार की रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगा है, तो यह करीह 840 वाट (0.8kWh) प्रति घंटे बिजली की खपत करता है। 


अगर आप औसतन इसे एक दिन में आठ घंटे में चलाते हैं, तो इस हिसाब से बिजली की खपत 6.4 यूनिट होगी। अगर आपके यहां बिजली का रेट 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने में लगभग 1500 रुपये का बिल आएगा।

तीन स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर


अगर थ्री स्टार रेटिंग वाले एसी की बिजली की खपत (power consumption of ac) की बात करें, तो यह 1104 वाट (1.10 kWh) प्रति घंटे बिजली की कंज्यूम करता है। अगर आप इसे आठ घंटे दिन में चलाते हैं, तो एक दिन में 9 यूनिट बिजली की खपत होगी। 


इस हिसाब से आपके रोजाना का बिजली खर्च (daily electricity cost) करीह 68 रुपये होगा। एक महीने में 2000 रुपये के आसपास बिजली बिल आपको भरना होगा। फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन ये बिजली की कम खपत करते हैं।