Electricity Bill : इतने डिग्री टेंपरेचर पर चलाएंगे AC तो बिजली बिल बढ़ने की टेंशन हो जाएगा खत्म

HR Breaking News : (Electricity Bill) तपती गर्मी से लोगो को काफी परेशान हो रही है। लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगो का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। तपती गर्मी से परेशान लोगों के लिए एसी ही एक सहारा बनता है। लेकिन एसी का उपयोग करने से बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है। एसी गर्मी से राहत तो देते हैं लेकिन इनके चलते ही भारी भरकम बिजली के बिल (AC Electricity Bill) की टेंशन भी होने लगती है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं एसी के उस टेंपरेचर के बारें में जिससे आप दिन भर एसी का इस्तेमाल करके भी बिजली के बिल को कम रख सकते हैं।
जी हां, यह बात सच है कि एसी का उपयोग करने से बिजली का बिल (Electricity Bill Tips) सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक आता है। हालांकि कई बार हमारे गलत इस्तेमाल की वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
अगर हम गर्मियों के दिनों में स्प्लिट एसी या फिर विंडो एसी को सही से इस्तेमाल (Use window AC properly) करें तो बिजली के बिल को बढ़ने से रोक सकते हैं। एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आए इसके लिए हमें एसी के टेम्प्रेचर (temperature of the AC) की सेटिंग को समझना बहुत जरूरी है।
AC की सेटिंग गलत करने से भी आ सकता है अधिक बिजली बिल
AC के चलने से बिजली का बिल कितना बढ़ेगा यह बहुत ज्यादा निर्भर करता है कि आपने एसी को किस (AC Best Temperature) तापमान पर सेट किया है। कई बार लोगों को लगता है कि कम तापमान में एसी चलाने से बिल कम आएगा लेकिन ऐसा नहीं है।
आप एसी का तापमान जितना कम रखेंगे बिजली का बिल उतना अधिक होगा।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक अगर आप एसी को 24 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सेट करते हैं तो इससे बिजली का बिल काफी कम आएगा।
यही वजह है लगभग सभी एयर कंडीशन जिन पर BEE की स्टार रेटिंग दी गई होती हैं उनमें एसी को डिफॉल्ट रूप से 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके दिया जाता है। AC का यह टेम्प्रेचर सिर्फ बिजली के बिल को बढ़ने से ही नहीं रोकता बल्कि सेहत के लिए भी यह एक परफेक्ट तापमान है।
जितना कम टेम्परेचर उतना ज्यादा बिल
आप जैसे जैसे एसी के टेम्परेचर (Temperature of AC) को कम करते हैं तो वैसे वैसे बिजली के बिल पर भी असर पड़ता है। आपको बता दें कि एक डिग्री सेल्सियस तापमान कम करने से बिजली के बिल में करीब 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने लगती है। इसलिए आपको एसी हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस के आडियल टेम्परेचर में ही चलाना चाहिए।
इन कारणों से आता है अधिक बिल
सिर्फ गलत तापमान सेटिंग की वजह से ही एसी का बिल (ac bill) अधिक नहीं आता। कम स्टार रेटिंग वाले एसी में भी बिजली का बिल अधिक आता है। किसी भी एसी का स्टार रेटिंग (AC star rating) इस बात को दर्शाता है कि वह बिजली की खपत कितना करेगा।
AC का स्टार रेटिंग जितनी अधिक होगी उसमें बिजली की खपत कम होगी और इससे बिल भी कम आएगा। आसान भाषा में समझाएं तो 5 स्टार रेटिंग वाले एसी में बिल (bill in ac) काफी कम आएगा वहीं 3 स्टार रेटिंग वाले एसी में बिल अधिक आएगा।