home page

मॉनसून में AC का फिल्टर करें इतने दिनों में साफ, नही तो हो सकता है भारी नुकसान

AC Maintenance Tips for Monsoon : बारिश के मौसम की उमस भरी गर्मी से हाल फिलहाल सभी बहुत परेशान है। ऐसी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिन रात एसी का इस्तेमाल करते है। लेकिन अधिकतर लोग एक बार सर्विस करवा कर लोग निश्चित होकर इसका इस्तेमाल करते रहते है। लेकिन कया आप ये जानते है कि आपको इसके फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए। आइए नीचे खबर में जान लें कि कितने दिनों में इसकर सफाई कर देनी चाहिए। 
 | 
मॉनसून में AC का फिल्टर करें इतने दिनों में साफ, नही तो हो सकता है भारी नुकसान

HR Breaking News, Digital Desk- AC Filter cleaning : देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों मॉनसून अपने रंग दिखा रहा है। लगातार झमाझम बरसात हो रही है। जहां इस बारिश ने एक तरफ गर्मी से राहत दी है लेकिन दूसरी तरफ मौसम में नमी को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कुछ शहरों में तो उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ऐसी उमस वाली गर्मी में कूलर भी किसी काम का नहीं है। अगर आप पानी के साथ कूलर का अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा न करें क्योंकि इससे उमस और ज्यादा बढ़ (ac tips for monsoon) जाएगी।

वहीं, ऐसे मौसम में उमस भागने के लिए एसी (air conditioner) सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन ऐसे मौसम में AC का खास ख्याल न रखें तो ये खराब भी हो सकता है। इसमें सबसे जरूरी इसका फिल्टर है जिसे साफ न रखें तो कूलिंग पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि बारिश के मौसम में कितने दिन में AC का फिल्टर साफ कर लेना चाहिए...

इतने दिनों में जरूर साफ करें  AC का फिल्टर


अब ये बात तो स्वाभाविक ही है कि एयर कंडीशनर के फिल्टर (air conditioner filters) को अगर रेगुलर साफ किया जाए तो एसी की परफॉर्मेंस जबरदस्त हो जाती है। इतना ही नहीं ऐसा करने से बिजली की खपत भी कम हो जाती है लेकिन सवाल ये है कि मानसून में AC का फिल्टर कितने वक्त बाद साफ करना जरूरी है? तो आपको बता दें इस सवाल का जवाब कई चीजों पर डिपेंड करता है।


इसपर कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बेहतर कूलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको 2 हफ्ते में एसी का फिल्टर जरूर साफ करना (Must clean AC filter every 2 weeks) चाहिए। अगर आप दो हफ्ते बाद नहीं भी कर सकते तो महीने में एक बार तो इसे हर हाल में साफ करें। नहीं तो इससे आपका AC ज्यादा पावर लेगा और बिजली को बढ़ा देगा। यही नहीं इसके खराब होने के चांस भी बढ़ जाएंगे। यानी आपका डबल नुकसान हो सकता है।

एसी के फिल्टर की सफाई न करने से होगा ये असर


खराब कूलिंग


गंदे फिल्टर एयरफ्लो को रोकते (Dirty filters blocking airflow) हैं, जिससे कम ठंडी हवा निकलती है और कमरा ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है।


बिजली की खपत


गंदे फिल्टर कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती (electricity consumption increases) है।


खराब एयर क्वालिटी


गंदे फिल्टर धूल, एलर्जी और अन्य हार्मफुल पार्टिकल्स को हवा में जाने देते हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती (poor air quality) हैं।


कंप्रेसर को नुकसान


अगर फिल्टर को बहुत लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता है, तो गंदगी कंप्रेसर को नुकसान (compressor damage) पहुंचा सकती है।