home page

Fridge Price : सस्ते हो गए ब्रांडेड फ्रिज, कोई दे रहा 20 साल की वारंटी

Fridge Price : अगर आप फ्रिज अपने घर लाना चाहते हैं तो ये सही मौका है। इस समय फ्लिपकार्ट पर ब्रांडेड फ्रिज सस्ते हो गए हैं और साथ ही 20 साल की वारंटी भी मिल रही है।

 | 
Fridge Price : सस्ते हो गए ब्रांडेड फ्रिज, कोई दे रहा 20 साल की वारंटी 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। तपती गर्मी में सिर्फ कुछ ठंडा खाने-पीने का दिल करता है. जूस बनाना हो या लस्सी, बर्फ डाल दिया जाए तो मज़ा डबल हो जाता है. हर समय ठंडे पानी के लिए आपके पास फ्रिज को होना ज़रूरी है. कुछ लोगों के घर में तो सालों से फ्रिज होगी, और कई लोग नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे होंगे. अगर आप भी नया फ्रिज लेने के लिए किसी तरह के ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में कई शानदार ऑप्शन है.


Godrej 180L डायरेक्ट कूलिंग सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज को 28% की छूट पर घर लाया जा सकता है. इसे फ्लिपकार्ट पर 17500 रुपये के बजाए सिर्फ 12,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,500 रुपये की छूट पर भी खरीदा जा सकता है. इसमें ग्राहकों को रेसीप्रोकेटरी कंप्रेसर पर मिलता है. साथ ही इसमें बिल्ट इन स्टेबिलाइज़र भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar के इन 13 जिलों में सड़कें होंगी चौड़ी, 2 साल में पूरा होगा काम


Samsung 183L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है. फ्लिपकार्ट से इसे 25% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को ये फ्रिज 17,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,490 रुपये में मिल जाएगा.


खास बात ये है कि इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 20 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है. इसमें भी बिल्ट-इन स्टेबिलाइज़र मिलता है. बता दें कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज पर 12,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.


Samsung 183L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है. फ्लिपकार्ट से इसे 25% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को ये फ्रिज 17,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,490 रुपये में मिल जाएगा.

ये भी जानें : UP में बड़ा शहर बसाने का प्लान, 8 जिले होंगे शामिल


Samsung 236L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 2 स्टार फ्रिड डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है. इसपर 26% की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 30,990 रुपये के बजाए 22,890 रुपये हो गई है.


इसमें डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है और 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 20 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जाती है. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता जा सकता है. इससे 12,000 रुपये की छूट दी जा रही है.