home page

Jio के ब्रॉडबैंड का शानदार ऑफर, 1 TB मिलेगा डेटा, ये सर्विस भी फ्री

Jio broadband : जियो ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि जियो के ब्रॉडबैंड पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में अब आपको 1 टीबी डेटा (Jio broadband Offer) मिलने वाला है। साथ ही साथ इस ब्रॉडबैंड की सर्विस भी फ्री रहने वाली है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Jio के ब्रॉडबैंड का शानदार ऑफर, 1 TB मिलेगा डेटा, ये सर्विस भी फ्री

HR Breaking News (reliance jio rs 1499 broadband plan) अगर आप भी ब्रॉडबैंड लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब जियो के द्वारा फ्री में ब्रॉडबैंड (reliance jio rs 1499 broadband plan complete benefits) की सुविधा दी जा रही है। इस ऑफर के तहत आपको 1 टीबी डेटा दिया जाएगा। डेटा के साथ साथ आपको एक से बढ़कर ऑफर भी इसी प्लान के तहत दिये जाएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

ब्रॉडबैंड लगवाने के साथ मिलेगा OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस 

अगर आप ब्रॉडबैंड लगवाने के साथ साथ OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस लेना चाहते हैं तो अब जियो (jio rs 1499 broadband plan) कंपनी के द्वारा आपको एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके साथ साथ 1500 रुपये से कम राशि के इस प्लान में ग्राहकों को 300Mbps (jio 300mbps broadband plan) की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ कुल 16 OTTs का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें पॉपुलर Netflix, Amazon Prime और JioHotstar को शामिल किया गया ह। अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो इसे लंबी वैलिडिटी के लिए भी इसकी खरीदी कर सकते हैं।

1500 वाले प्लान में मिलेंगे ये ऑफर 

रिलायंस कंपनी के द्वारा जियो का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया गया है। इस प्लान के तहत आपको 300Mbps तक की तेजतर्रार पर डाउनलोड कर सकते हैं और ये अपलोड स्पीड (airtel 300mbps broadband plan) के साथ आती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए ग्राहकों को फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट्स यूजर को खुद खरीदना होगा।

अगर आप OTT कंटेंट को देखने की चाह रख रहे हैं तो फिर ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि प्लान में कुल 16 OTTs का एक्सेस शामिल किये गए है। इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक, (broadband plan under 1500) अमेजन प्राइम लाइट, यूट्यूब प्रीमियम, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव, जी5, सनएनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, टाइम्सप्ले, तरंगप्लस, इरोस नाउ, शेमारूमी, लायंसगेट प्ले, ईटीवी विन, और फैनकोड को शामिल किया गया है।

प्लान के तहत मिलेंगे 1000 से भी ज्यादा चैनल्स 

इन सबके अलावा, प्लान में ग्राहकों को ऑन-डिमांड 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जाता है। एयरफाइबर कस्टमर्स के लिए, इस प्लान में डेटा लिमिट (broadband plan Data Limit) 1टीबी तय की गई है। फाइबर कस्टमर्स के लिए, डेटा लिमिट 3.3TB (यानी करीब 3300GB) तय की गई है। बेशक, देश के ज्यादातर घरों को सच में 300 Mbps कनेक्शन की जरूरत नहीं है। खासतौर पर घरों में 100 Mbps कनेक्शन से कार्य भी चल सकता है। हालांकि ये प्लान स्पीड से ज्यादा उन OTT बेनिफिट्स के बारे में हैं जोकि इसके साथ मिल रहे हैं। Netflix (Netflix subscription) सिर्फ 1499 रुपये वाले टैरिफ के साथ बंडल करने शुरू कर दिये गए है।

30 दिनों तक मिलेगी फ्री सर्विस 

इस प्लान को आप 3,6 और 12 महीनों के लिए खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 3 महीने के लिए प्लान की कीमत 1499x3+GST रुपये रहेगी। 6 महीने के लिए प्लान की कीमत 1499x6+GST रपये (broadband plan) तय किया गया है। इसमें ग्राहकों को मुफ्त में 15 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस भी मिलने वाली है। 12 महीनों के लिए प्लान की कीमत 1499x12+GST रुपये तय की गई है। इसमें ग्राहकों को मुफ्त में 30 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस भी दी जाती है।

अन्य कंपनियों के ये हैं 300Mbps वाले प्लान 

बीएसएनएल के पास 1799 रुपये प्रति माह कीमत का 300Mbps ब्रॉडबैंड प्लान भी दिया गया है। इसका नाम Fibre Ultra OTT रहेगा। ये प्लान 6500GB डेटा लिमिट के साथ लॉन्च किया जाता है। इस प्लान (Jio broadband plan) के साथ आपको JioHotstar, Sony Liv, Lionsgate, Hungama, Shemaroo और EpicOn जैसे चैनल का भी फ्री में एक्सेस दिया जाएगा। इसे भी आप 6, 6 और 12 महीनों (broadband plan) के लिए ले सकते हैं।

एयरटेल कंपनी का ये है प्लान 

एयरटेल कंपनी के द्वारा 1599 रुपये प्रति माह की कीमत वाला प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान के तहत 300Mbps की ब्रॉडबैंड स्पीड ऑफर की जाती है। ये प्लान 3300GB डेटा लिमिट (broadband plan Data Limit) के साथ लॉन्च किया जाता है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, गूगल वन, ऐप्पल टीवी+, जी5, जियोहॉटस्टार, परप्लेक्सिटी प्रो समेत ढेर सारे OTTs का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। प्लान (broadband Pakn recharge plan) में आपको 350+ टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जाएगा।