home page

TVS के पसीने छुड़ा देगा Honda का ये नया स्कूटर, जानिये कितनी होगी कीमत

Honda NPF125: अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई स्कूटर लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि  देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही नया स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है। होंडा का यह स्कूटर 125cc इंजन में आएगा। इस स्कूटर (Honda Scooter updates) में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपके लिए थोड़ा रूकना ही बेहतर हो सकता है। जानकारी के अनुसार ये नया स्कूटर TVS को भी पीछे छोड़ देगा। 
 | 
TVS के पसीने छुड़ा देगा Honda का ये नया स्कूटर, जानिये कितनी होगी कीमत

HR Breaking News - (Honda Scooter) । भारतीय बाजारों में 125cc इंजन के स्कूटर का खूब क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी दामदार इंजन में आने वाले किसी धांसू स्कूटर की तलाश में हैं तो ये  खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि अभी आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है, क्योंकि होंडा कंपनी जल्द ही मार्केट में 125cc इंजन में एक नया स्कूटर पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर (Honda NPF125 feature) में नई टेक्नोलॉजी की सुविधा मिल सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में। 

स्कूटर में मिलेगा दमदार इंजन-


हालांकि अभी इस स्कूटर के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाला Honda NPF 125 में 124 cc का सिंगल सिलेंडर मिल सकता है और इसके साथ ही एयर कूल्ड इंजन (Honda NPF125 ka engine) मिलेगा जो 9.51 PS और 10 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है। जानकारी के अनुसार होंडा के इस स्कूटर में  5.7 लीटर का फ्यूल टैंक (Honda NPF125 fuel tank) दिया जा सकता है। 

जानिए स्कूटर की संभावित कीमत-


जानकारी के अनुसार यह स्कूट पावरफूल रेंज (Honda NPF125 range) दे सकता है। बताया जा रहा है कि होंडा का यह स्कूटर एक लीटर में 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इतना ही नहीं होंडा के इस मॉडल में 12 इंच के फ्रंट टायर (Honda NPF125 ke tayres) और 10 इंच के रियर टायर भी देखने को मिल सकतें है और साथ ही इस  स्कूटर की सीट के नीचे अपना जरूरी सामान रखने के लिए  14.3 लीटर का स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि होंडा के इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। सुत्रों के अनुसार इसकी कीमत (Honda NPF125 price) 95,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है।

इस स्कूटर से होगा कड़ा मुकाबला-


TVS NTorq 125 एक धांसू स्कूटर है और होंडा की इस नई स्कूटर (Honda NPF 125 ) का मुकाबला TVS NTorq 125 से सीधे तौर पर होगा। बता दें कि TVS NTorq 125 में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक स्पोर्टी स्कूटर हैइतना ही नहीं इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स की सर्विस (Service of CVT gearbox) भी मिलती है। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। एक लीटर में यह स्कूटर 48.5 km की माइलेज ऑफर करता है। इतना ही नहीं इस स्कूटर (TVS NTorq 125 features) में  बेहतर ग्रिप के लिए 12 इंच के टायर्स लगे हुए हैं।