home page

Maruti और Seltos की जगह धड़ल्ले से बिकी Hyundai की ये SUV, मिल रहें है ये 70 शानदार फीचर्स

Hyundai Most selling SUV 2024: आजकल भारतीय बाजार में एसयूवी की भारी डिमांड है। आपको बता दें, इस साल अप्रैल महीने में Kia Seltos की टोटल 6734 यूनिट्स बिकी वहीँ Maruti Grand Vitara की 7651 यूनिट्स बिकी। लेकिन इनकी बिक्री से भी ऊपर Hyundai की इस एसयूवी की इतनी जबरदस्त बिक्री हुई की सारे रिकॉर्ड टूट गए। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी खासियत और कीमत-
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारत में मिड साइज़ SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है। नए और फेसलिफ्ट मॉडल भी बिक्री में बूस्टर का काम कर रहे हैं। कार कंपनियों ने अप्रैल महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में हुंडई की नई क्रेटा (Hyundai creta price) है। फेसलिफ्ट क्रेटा को खूब पसंद किया जा रहा है। इस साल अप्रैल महीने की बिक्री में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को नई क्रेटा (Hyundai creta features) ने काफी पीछे छोड़ दिया है। किस मॉडल की कितनी यूनिट्स पिछले महीने बिकी, आइये जानते हैं।


Alcohol ML per day : एक दिन में कितने ML शराब पीनी चाहिए, महिलाओं के भी तय की गई है लिमिट

 

बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड

इस साल अप्रैल में Kia Seltos की कुल 6734 यूनिट्स की बिक्री (kia Seltos price) हुई जबकि Maruti Grand Vitara की 7651 यूनिट्स बिकी। लेकिन इन सबसे ऊपर रही Hyundai Creta, जिसकी पिछले महीने 15447 यूनिट्स की जमकर  बिक्री हुई है। बिक्री के (cheapest SUV in India)  आंकड़े बता रहे हैं कि फेसलिफ्ट क्रेटा ग्राहको को काफी पसंद आ रही है।

  • Hyundai Creta की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

 

Noida में 50 से 60 प्रतिशत बढ़े प्रोपर्टी के रेट, जानिये कौन से इलाके में मिल रहे सबसे सस्ते प्लॉट

 

  • Kia Seltos की कीमत 10.89 लाख रुपये (kia seltos price) से शुरू

  • Grand Vitara की कीमत 10.99 लाख रुपये  से शुरू

 

मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

नई क्रेटा पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आपको मिलेगी। इस बार नया मॉडल अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प और स्टाइलिश है। सेफ्टी के लिए इसमें कई शानदार (best SUV)  फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, 36 स्टैंडर्ड फीचर्स, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स हैं।

 

 

Aadhaar Card को इस तारीख तक करें फ्री में अपडेट, जान ले तरीका

 

इंजन की बात करने तो नई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही ये सभी इंजन 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iVT, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्मिशन में आते हैं।