home page

जेब में हैं 21 हजार तो आज ही घर ले आएं ये 68 km की माइलेज देने वाला स्कूटर, ये रहा प्लान

अगर आप भी कोई शानदार माइलेज वाला स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। आज हम आपके लिए 1 लीटर पेट्रोल में 68 km की रेंज देने वाला स्कूटर लेकर आए हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसके फीचर के बारे में।
 | 
जेब में हैं 21 हजार तो आज ही घर ले आएं ये 68 km की माइलेज देने वाला स्कूटर, ये रहा प्लान

HR Breaking News (ब्यूरो) : Hybrid Technology का इस्तेमाल कार सेक्टर के साथ-साथ टू व्हीलर सेक्टर में भी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें कंपनियों द्वारा अपने स्कूटर को हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा रहा है। बाजार में मौजूद हाइब्रिड टू व्हीलर की रेंज में हम बात कर रहे हैं यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के अलावा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) की कंप्लीट डिटेल में आप जानेंगे इस स्कूटर की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।


Yamaha Fascino 125 ऑन रोड और एक्स शोरूम कीमत

ये भी जानें : राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने बताया इतने घंटे और बरसेंगे बादल


यहां हम यामाहा फसीनो 125 के बेस मॉडल की बात कर रहे हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 77,100 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 89,454 रुपये हो जाती है।


Yamaha Fascino 125 फाइनेंस प्लान


यामाहा फसीनो को खरीदने के लिए अगर आपके पास 90 हजार रुपये का बजट है तो ठीक है वरना आप यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर 21 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 21 हजार रुपये हैं तो बैंक इस स्कूटर के लिए आपको 68,454 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। लोन जारी होने के बाद आपको 21 हजार रुपये Yamaha Fascino 125 की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,199 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप Yamaha Fascino 125 के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जान लीजिए।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रात को खुलती हैं ये 6 मार्केट, देखने लायक होता है नजारा


Yamaha Fascino 125 इंजन और ट्रांसमिशन


यामाहा फसीनो 125 में कंपनी ने 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Yamaha Fascino 125 1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलता है

यामाहा फसीनो 125 की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

News Hub