home page

Car Buying Fromula: कार खरीदना चाहते हैं तो पहले जान लें महीने की कितनी होनी चाहिए कमाई, वरना कभी नहीं उतरेगा कर्ज

Car Buying Fromula: कार खरीदना बहुत से लोगों का सपना हो सकता है लेकिन एक हकीकत यह भी है कि कार लोगों की जरूरत हो चुकी है. परिवार में एक कार का होना जरूरत के जैसा महसूस होता है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Car Buying Fromula:  कार खरीदना चाहते हैं तो पहले जान लें महीने की कितनी होनी चाहिए कमाई, वरना कभी नहीं उतरेगा कर्ज

HR Breaking News (नई दिल्ली)। कार खरीदना बहुत से लोगों का सपना हो सकता है लेकिन एक हकीकत यह भी है कि कार लोगों की जरूरत हो चुकी है. परिवार में एक कार का होना जरूरत के जैसा महसूस होता है. हालांकि, कार खरीदना आसान नहीं है क्योंकि कार एक महंगा सौदा है. भारत में सस्ती से सस्ती कार खरीदने के लिए भी आपको कम से कम 4-5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में इतना ज्यादा पैसा सबके पास रखा हो, यह जरूरी नहीं. इसीलिए, ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं. बहुत से लोग यहीं पर गलती कर जाते हैं.

जब बात लोन लेने की आती है तो लोग अपने बजट से ज्यादा महंगी कार चुन लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लोन तो बाद चुक ही जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं होता है, बाद में बहुत परेशानियां आती हैं. तो ऐसे अब पता कैसे चले कि किसी व्यक्ति को कार खरीदने के लिए कितना बजट रखना चाहिए? फाइनेंस की दुनिया में इससे जुड़े दो पॉपुलर फार्मूला हैं. पहला फार्मूला बताता है कि आफको अपनी सालाना आय के हिसाब से कितने रुपये तक की कार खरीदनी चाहिए और दूसरा फार्मूला बताता है कि कार खरीदने के लिए कितना लोन लेना चाहिए. यह कुछ अन्य बातें भी बताता है.


 सालाना आय के आधा से ज्यादा खर्च ना करें


नई कार खरीदने के लिए अपनी सालाना आय के आधे से अधिक खर्च न करें. यह नियम जरूर याद रखें. मान लीजिए आपकी प्रति वर्ष आय 10 लाख रुपये है, तो आपके लिए कार खरीदने का मैक्सिमम बजट 5 लाख रुपये होना चाहिए. वहीं, अगर आप सालाना 20 लाख रुपये कमाते हैं तो 10 लाख रुपये और 30 लाख रुपये कमाते हैं 15 लाख रुपये तक की कार खरीदने का बजट बना सकते हैं. ध्यान रखें कि यह बजट कार की ऑन-रोड कीमत का होना चाहिए.


20/4/10 का ध्यान रखें


अगर आप कार को लोन पर खरीदते हैं तो 20/4/10 फॉर्मूला जरूर याद रखें. यह कहता है कि लोन पर कार खरीदते समय उसकी कीमत का कम से कम 20% डाउनपेमेंट दें, लोन की अवधि 4 साल से अधिक न रखें और ध्यान रहे कि ईएमआई आपके वेतन के 10% से ज्यादा न हो.