home page

Mahindra Thar खरीदने का है मन, तो पहले जान लें कितना चल रहा है वेटिंग

Mahindra Thar Waiting : कंपनी महिंद्रा की गाड़ी थार की लोगो के बीच काफी डिमांड है, अगर आप भी इस ऑफ रोडर कार को खरीदना चाहते है तो आइए खबर में जानते है कितना चल रहा है वेटिंग....
 | 

HR Breaking News, Digital Desk - महिंद्रा थार को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. शुरुआत से ही इस SUV ने इंडियन मार्केट में अपना बज बनाकर रखा है. इस ऑफ रोडर कार (off roader car) की भारतीय कस्टमर्स के बीच काफी डिमांड है. आलम ये है कि नवंबर 2023 में महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड 1 साल से भी ज्यादा पहुंच गया है.


Mahindra TharSUV की बुकिंग नवंबर 2023 में 76 हजार यूनिट्स तक पहुंच गई. इसके चलते SUV का वेटिंग पीरियड 14 महीने पहुंच गया है. यानी अगर आप अब आप महिंद्रा थार को बुक करेंगे तो इसकी डिलीवरी लगभग साल 2025 में मिलेगी. आकंड़ों की मानें तो इस एसयूवी को हर महीने लगभग 10 हजार बुकिंग मिल रही हैं.


डिमांड को पूरा करने और वेटिंग पीरियड कम करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा, हर महीने थार की लगभग 5000 यूनिट्स बना रही है. ऑफ रोडर क्षमताओं की वजह से महिंद्रा थार की तगड़ी डिमांड है. दमदार इंजन और पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में आने की वजह से ये SUV कस्टमर्स को खूब पसंद आ रही है.

महिंद्रा थार का इंजन


महिंद्रा थार को फोर व्हील ड्राइव (4WD) और रियर व्हील ड्राइव (RWD) दोनों कंफिगरेशन में खरीदा जा सकता है. इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का ऑप्शन मिलेगा. SUV में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन (117bhp/300Nm आउटपुट) और 2.0 लीटर डीजल इंजन (130bhp/320Nm आउटपुट) का ऑप्शन भी है.
थार का वेटिंग पीरियड इसके वेरिएंट्स पर भी निर्भर करता है. थार के RWD डीजल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा है, जबकि इसके पेट्रोल मॉडल के लिए वेरिएंट पीरियड थोड़ा कम (लगभग 5 से 6 महीने) है. वहीं 4 व्हील ड्राइव मॉडल के लिए कस्टमर्स को 24 हफ्तों 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा.

जल्द आएगी नई महिंद्रा थार


महिंद्रा, थार का 5-डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. इस कार को भारत में कई बार टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है. उम्मीद है ये SUV अगले साल लॉन्च हो जाएगी. 3-मॉडल की तरह ये कार भी पेट्रोल/डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी. 5-डोर महिंद्रा थार की कीमत लगभग महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जितनी हो सकती है. लॉन्च होने बाद ये मारुति जिम्नी 5-डोर और अपकमिंग फोर्स गोरखा 5-डोर को टक्कर देगी.