home page

Jio Vs Airtel 2026 : कौन-सी कंपनी दे रही OTTs का ज्यादा फायदा, देख लें पूरी लिस्ट

Jio Vs Airtel 2026 : आज के समय में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्लान पेश कर रही है। अब ज्यादातर कंपनियों की ओर से यूजर्स के लिए OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिए जा रहे हैं। Jio और Airtel दोनों ही कंपनियों अपने बेस्ट रिचार्ज प्लान (prepaid plan offers ) के लिए जानी जाती है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि जियो और एयरटेल कंपनी में से कौन-सी कंपनी OTTs का ज्यादा फायदा ऑफर कर रही है।
 | 
Jio Vs Airtel 2026 : कौन-सी कंपनी दे रही OTTs का ज्यादा फायदा, देख लें पूरी लिस्ट

HR Breaking News (Jio Vs Airtel 2026) अगर आप भी जियो और एयरटेल में से कोई बेस्ट फ्री OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान को लेना चाहते हैं और इन दोनों कंपनियों को लेकर कन्फयूज है तो आज हम आपको इस खबर में Jio और Airtel दोनों ही कंपनियों (Jio vs Airtel 2026 ) के बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, ऐसे में आप यह जान सकेंगे कि इन दोनों में से किसमे आपको OTTs का ज्यादा फायदा मिल सकता है। 

 

Jio ने 2026 OTT लवर्स के लिए पेश किए खास प्लान 


टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को बनाए रखने के लिए अब रिचार्ज प्लान में JioHotstar, Netflix, Amazon Prime, YouTube Premium जैसे प्लेटफॉर्म्स भी जोड़ रही हैं। यूजर्स इन प्लान का रिचार्ज कराने पर एक ही रिचार्ज में कॉलिंग, इंटरनेट और एंटरटेनमेंट तीनों का लाभ ले सकते हैं।Jio ने 2026 में यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से ओर OTT लवर्स के लिए कई ऑप्शन पेश किए। इन प्लान में Netflix, Amazon Prime आदि चीजें शामिल है।

 

Jio के Netflix प्लान की कीमत 


बता दें कि Jio के Netflix प्लान की शुरुआत (Jio's Netflix plans)  1,299 रुपये से होती है जिसमें यूजर्स को रिचार्ज कराने पर Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन ही नहीं, बल्कि JioHotstar, क्लाउड स्टोरेज और AI टूल्स का लाभ मिलता है। ग्राहकों को इस प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling)  और 5G एक्सेस का फायदा मिलता है। वहीं 1,799 रुपये वाला प्लान इन सुविधाओं के साथ ज्यादा डेली डेटा देता है।

कितने का है Jio का Amazon Prime प्लान


अगर आपको Amazon Prime पसंद है तो ऐसे में आपके लिए Jio का 1,029 रुपये वाला प्लान (Jio's Amazon Prime plan) सही रहेगा। इस प्लान में आपको Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ हर रोज डेटा, 5G एक्सेस, कॉलिंग और कई डिजिटल सुविधाओं का फायदा मिलता है। इस वजह से यह प्लान एंटरटेनमेंट के साथ ही वैल्यू भी ऑफर करता है।

OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा 


Jio ने JioHotstar यूजर्स के लिए 100 रुपये से शुरू होने वाले प्लान भी पेश किए हैं। जियो के इन प्लान में सीमित डेटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा (Benefits of OTT subscription)  मिलता है। वहीं, 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में हर रोज डेटा, कॉलिंग और अन्य प्रीमियम लाभ मिलते हैं।

OTT प्लेटफॉर्म के लिए बेस्ट ये प्लान 


एक से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म (Best OTT platforms)देखने वाले यूजर्स के लिए Jio के मल्टी-OTT प्लान बेस्ट हो सकते हैं। इन प्लान के रिचार्ज 175 रुपये से 500 रुपये तक के बीच होते हैं और इन प्लान्स में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ जैसे कई प्लेटफॉर्म्स देख सकते हैं। अगर आप 500 रुपये वाला वाला रिचार्ज प्लान कराते हैं तो आपको YouTube Premium और Amazon Prime Video मोबाइल का फ्री एक्सेस मिलता है।


एयरटेल कंपनी के बेस्ट प्लान 


Airtel के प्लान की बात करें तो एयरटेल कंपनी (Best plans of Airtel company) ने 2026 में 279 रुपये से लेकर 3,999 रुपये के रिचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए पेश किए हैं। Netflix और JioHotstar लवर्स के लिए Airtel के प्लान बेस्ट है। Airtel का 279 रुपये वाला रिचार्ज प्लान Netflix Basic के साथ आता है। इसके साथ ही 598 रुपये, 1,729 रुपये और 1,798 रुपये जैसे प्लान में आपको अधिक डेटा, लंबी वैलिडिटी और AI टूल्स का लाभ मिलता है। जो बजट के हिसाब से एकदम सही है।

Airtel के JioHotstar के साथ कई रिचार्ज प्लान 


Airtel कंपनी की ओर से भी यूजर्स के लिए JioHotstar के साथ कई रिचार्ज प्लान (Recharge Plans with JioHotstar) लॉन्च किए हैं। इन रिचार्ज प्लान में हर रोज डेटा और कॉलिंग की सर्विस मिलती है। वहीं, अगर आप Amazon Prime Lite वाले प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 838 रुपये और 1,199 रुपये खर्च करने होंगे। एयरटेल के ये रिचार्ज प्लान OTT के साथ 5G डेटा और AI एक्सेस भी ऑफर करते हैं।

Netflix या JioHotstar यूजर्स के लिए किफायती  प्लान 


अगर आप एक ही रिचार्ज में एक से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) चाहते हैं तो इसके लिए Jio के मल्टी-OTT प्लान बेस्ट है, क्योंकि ये ज्यादा वैल्यू देते हैं। खासतौर पर Netflix या JioHotstar पर गौर करने वाले यूजर्स के लिए Airtel के प्लान किफायती है।