Jio का नया प्लान लॉन्च, एयरटेल, वोडाफोन को होगी टेंशन, मिलेंगे ये लाभ
HR Breaking News (Jio Festive Offer) रिलायंस जियो (jio cheapest plan) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश किए जाते हैं। अगर आप भी जियो यूजर है तो आपको बता दें कि जियो की ओर से अपने यूजर्स के लिए नया प्री-पेड प्लान लान्च किया गया है। जियो के इस प्री-पेड प्लान ने एयरटेल, वोडाफोन की टेंशन को बढ़ा दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि जियो के इस प्रपीड रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को क्या फायदा मिलेगा।
कौन सा है जियो का ये नया प्लान
रिलायंस जियो (Jio 5G recharge plans list) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए 450 रुपये का नया Festive Offer प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है। इस प्लान को त्योहारो के मौसम को देखते हुए पेश किया गया है। जियो के इस प्लान का रिचार्ज कराने पर आपको लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और कई डिजिटल सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलेगा।
कितनी मिलेगी वैलिडेटी
अगर आप जियो के इस रिचार्ज प्लान 450 (Jio 450 rps Recharge Plan ) रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो इसमे आपको 36 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा है। इतना ही नहीं डेली का डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps के आस-पास चलती रहेगी। साथ ही आप इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना के 100 SMS का लाभ भी ले सकते हैं।
इन यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा
यानी की जियो के इस प्लान (jio best plan) में ग्राहकों को True 5G ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा। हालांकि अनलिमिटेड 5G डेटा की ये सुविधा (Jio new recharge plan 36 DAYS) डिवाइस की 5G सपोर्ट क्षमता और नेटवर्क पर भी निर्भर करेगी। इसके साथ ही जियो इस प्लान के साथ डिजिटल सेवाएं भी मुफ्त में ऑफर कर रही है। इस ऑफर में JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज मिलेगा और तीन महीने का JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन भी इस ऑफर में शामिल है। इसके साथ ही इस प्लान के साथ JioTV का एक्सेस भी मिल रहा है।
18 महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा
जियो कंपनी का कहना है कि 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स को Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा (Benefits of free subscription) भी मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसका रेट तकरीबन 35,100 रुपये हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर को पूरे ऑफर पीरियड में 349 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले पात्र अनलिमिटेड 5G प्लान पर एक्टिव रहना होगा।
होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले ग्राहकों को मिलेगी खास सुविधा
बता दें कि जियो के इस फेस्टिव ऑफर को JioHome यूजर्स तक इन्क्रिज किया गया है। इसके साथ ही नए होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन (home broadband connection) वाले ग्राहकों को 2 महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है, जिससे वे बिना एक्सट्रा पैसा दिए ज्यादा सेवा का एक्सपीरियंस ले सकें। उन यूजर्स के लिए ये प्लान बेस्ट होगा, जो लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा,5G बेनिफिट और प्रीमियम डिजिटल सब्सक्रिप्शन का लाभ लेना चाहते हैं।
