home page

2 लाख रुपये में घर ले आएं Kia Sonet, इतनी बनेगी EMI

Kia Sonet : भारत में किआ की गाड़ियों का क्रेज बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी 2 लाख रुपये में किआ की गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। अब किआ सोनट (Kia Sonet Discount) पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अब आप इस कार को बेहद ही कम पैसे देकर किस्तों पर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
2 लाख रुपये में घर ले आएं Kia Sonet, इतनी बनेगी EMI

HR Breaking News (Kia Sonet Price) किआ सोनट पर अब बंपर उिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि अब आज गाड़ी को सिर्फ 2 लाख रुपये में ही अपने घर ला सकते हैं। इसके साथ ही शेष राशि (Kia Sonet EMI Calculation) की किस्त बन जाएगी वो भी काफी कम ब्याज दर पर। इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स भी काफी शानदार है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से किआ सोनट के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।

 


खरीदी करने का बेहद शानदार मौका 

भारतीय बाजार में किआ का डंका बजता है। जब भी बात एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की होती है तो अक्सर लोगों के मन में सबसे पहले किआ का ही ख्याल आता है। ऐसे में अगर आप भी किआ के बेस मॉडल (Kia Sonet Base Model Price) को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही शानदार मौका होगा क्योंकि अब आप सिर्फ 2 लाख रुपये देकर ही किआ की इस गाड़ी को अपना बना सकते हैं। इसके बाद बाकी की राशि EMI (EMI Of Kia Sonet) बना दी जाएगी।

 

Kia Sonet की इतनी है कीमत-

किआ की ओर से सोनटके बेस वेरिएंट (Kia Sonet Base variant Price) पर HTE को ऑफर किया जाता है। बता दें कि इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपये तय की गई है। अगर आप इस गाड़ी को दिल्ली में खरीदते हैं तो फिर आप लगभग 51 हजार रुपये आरटीओ और करीब 40 हजार रुपये (Kia Sonet HTE Price) इंश्‍योरेंस के देंगे। इसके बाद Kia Sonet HTE on road price लगभग 8.21 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा।


कार लोन पर लगेगा इतना ब्याज 

अगर आप इस गाड़ी की खरीदी बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत (Kia Sonet HTE Ex-showroom Price) पर ही फाइनेंस कराते हैं तो ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको लगभग 6.21 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 6.21 लाख रुपये (Kia Sonet Finance Detail) दे दिये जाते हैं तो इस स्थिति में आपको हर महीने 10090 रुपये की किस्त का भुगतानक करना होगा, वो भी अगले 7 सालों के लिए।


हर महीने इतनी किस्त का करना होगा भुगतान 

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 6.21 लाख रुपये की राशि का बैंक से Car Loan कराते हैं तो फिर आपको सात साल तक 10090 रुपये की EMI हर महीने अदा करने होंगे। इस स्थिति में सात साल में आप Kia Sonet HTE (Kia Sonet HTE Price) के लिए लगभग 2.26 लाख रुपये बतौर ब्‍याज के ही बचा सकते हैं। इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर लगभग 10.47 लाख रुपये हो जाएगी।


इन कारों से होगा मुकाबला 

बता दें कि Kia की ओर से Sonet HTE को निर्माता कॉम्‍पैक्‍ट साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO, Tata Punch, Maruti Brezza, (Maruti Brezza Feature) Hyundai Venue जैसी बेहतरीन SUV के साथ होने वाला है। इस गाड़ियों को किआ की सोनट एचटीई कड़ी टक्कर देगी।