home page

Mahindra 5 Door Thar: इस बार छोटे डीजल इंजन में आएगी महिंद्रा की धाक्कड़ 5 डोर थार, जानें कीमत में कितना होगा बदलाव

Mahindra 5 Door Thar latest Update: महिंद्रा थार 5 डोर का भारत में काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। आपको बता दें, इस बार गाड़ी को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। दरअसल, गाड़ी को इस साल अगस्त (mahindra thar features)  में इसे लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें 1500cc का इंजन मिलेगा साथ ही इस बार ये छोटे डीजल इंजन के साथ भी आएगी। आइए खबर में विस्तार से जानते इन फीचर्स का इनकी कीमत पर (mahindra thar launch date) क्या असर पड़ने वाला है-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। महिंद्रा थार अरमाडा (Mahindra Thar) को लेकर बाजार इस समय काफी गर्म है। इस गाड़ी को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। इस साल अगस्त में इसे लॉन्च किया जायेगा। भारत में नई थार का सीधा मुकाबला मारुति Jimny और Force Gurkha से होगा। इसमें छोटा डीजल इंजन (Mahindra small diesel car) मिलेगा जोकि 15000cc छमता से लैस होगा। यह इंजन एंट्री लेवल वेरीएंट में दिया जा सकता है। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या थार की कीमत में इससे कोई फर्क पड़ेगा ? सोर्स के मुताबिक नई थार की संभावित कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

 

Petrol Diesel Price: चुनाव रिजल्ट के तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में दिखा सीधा असर, जानिए आपके शहर के आज के ताजा रेट्स

 

छोटा इंजन, ज्यादा पावर

महिंद्रा थार 3-डोर में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा महिंद्रा थार 5 डोर में 2.0 लीटर (5 door mahindra thar 2024) टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। 5 डोर मॉडल (latest mahindra thar) में भी 2WD और 4WD ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

 

ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया बड़ा अपडेट, भूलकर भी की ये गलती तो खाली हो जाएगा अकाउंट

 

एडवांस्ड फीचर्स

 

नई 5 डोर थार में इस बार कई अच्छे फीचर्स देखने को (New 5 door mahindra thar) मिल सकते हैं। ग्राहकों की सेफ्टी के लिए के इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस्ड ADAS (Advanced driver-assistance systems) जैसे फीचर शामिल होंगे।

5 डोर मॉडल में भी 2WD और 4WD ऑप्शन दिए जा सकते हैं। महिंद्रा ने अभी तक थार 5 डोर के लिए बुकिंग्स शुरू नहीं की लेकिन सोर्स के (Latest Mahindra 5 door thar features) मुताबिक कुछ डीलरों ने unofficially बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। नई थार की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 3 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।

Indian railways : रेल यात्रियों के लिए गुडन्यूज, बदल गया ट्रेन टिकट खरीदने का ये नियम

सिंगल-पैन सनरूफ

नई महिंद्रा थार 5 डोर में सिंगल-पैन सनरूफ और रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप वैरिएंट मिल सकता है। मौजूदा थार में सनरूफ की सुविधा (new mahindra 5 door thar price)  नहीं मिलती। नई Thar 5-door मौजूद Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी, जो सॉलिड स्टील से बनी है। यानी नया मॉडल भी काफी मजबूत रहेगा।