Maruti की सेल से महिंद्रा को भी झटका, धड़ाधड़ बेची इतनी कार
HR Breaking News (Maruti sailing Report) मार्केट में मारुति सुजुकी की बढ़ती कारों की डिमांड से कंपनी के दबदबे का पता चलता है।मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki sailing Report) की कारें लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बीते वर्ष 2025 के सेल रिकॉर्ड में मारुति सुजुकी ने कारों की बिक्री में ऐतिहासिक आंकड़े को छु लिया है। कंपनी की ओर से धड़ाधड़ कारों की बिक्री की गई है। आइए खबर में विस्तार से जानते हैं इस बारे में-
मारुति सुजुकी एसयूवी सेलिंग रिकॉर्ड
2025 वर्ष बीत चुका है और रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी कंपनी (Maruti Suzuki SUV Updates) की ओर से 2025 में 2,27,854 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जिसमे से बलेनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। वहीं, विक्टोरिस को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली और इसकी बंपर डिमांड देखी गई है। इस SUV की 35,000 से ज्यादा डिलीवरी हुई। मारुति सुजुकी कंपनी ने एसयूवी सेल के मामले में महिंद्रा को भी पछाड़ दिया है।
घरेलू बाजार में की रिकॉर्डतोड़ बिक्री
मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से अब तक घरेलू बाजार में सबसे अधिक 1,82,165 यूनिट्स की बिक्री (Maruti Suzuki Record-breaking sales) रिकॉर्ड की गई है। कार निर्माता ने कुल 25,739 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है। वहीं, ओईएम को 9,950 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड की गई है। सब मिलकार देखें तो कंपनी की बिक्री 2,27,854 यूनिट्स पर पहुंच गई है। कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2025 में अब तक का सबसे हाई रिकॉर्ड बनाया है, जिसमे कंपनी ने 23,51,139 यूनिट्स की बिक्री और रिकॉर्ड 3,95,648 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है।
मारुति की किन कारों की हुई बंपर बिक्री
मारुति सुजुकी की ओर से बलेनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की गई है। मारुति बलेनो की 22,108 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड (Maruti Baleno sales record) की गई है। उसके बाद फ्रॉन्क्स की ज्यादा बिक्री रही है, फ्रॉन्क्स की दिसंबर 2025 में कुल 20,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, एंट्री-लेवल सेगमेंट में ऑल्टो K10 और S-Presso ने साल-दर-साल 92 प्रतिशत की सेल बढ़ौतरी रिकॉर्ड की है। कंपनी के इन दोनों मॉडलों को मिलाकर मासिक बिक्री में 6.2 प्रतिशत का योगदान दिया गया है।
सेल के मामले में दूसरे नंबर पर रही महिंद्रा
बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Cars Updates)ने दिसंबर 2025 में कुल मिलाकर 73,818 एसयूवी की सेल की है, जो साल-दर-साल 33 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, महिंद्रा सेलिंग के मामले में दूसरे नंबर पर रही है, जिसकी 50,947 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि महिंद्रा कंपनी की ओर से सिर्फ एसयूवी कारें ही बनाई जाती है। अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में फ्रॉन्क्स, जिम्नी, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और विक्टोरिस 5 एसयूवी रही है। सितंबर 2025 में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस की अच्छी-खासी बिक्री (Maruti Victoris sales) रही है। नवंबर में मारुति विक्टोरिस की 13,496 यूनिट्स बेची गई है और दिसंबर में 14,000 से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई है।
कैसे होती है इन एसयूवी की सेल
मारुति सुजुकी ने बीते वर्ष के आखिर तक 35,000 से ज्यादा विक्टोरिस की बिक्री (Maruti Suzuki Victories Sales) की हैं और तकरीबन 70,000 ऑर्डर अभी भी पेंडिंग हैं। इससे पता चलता है कि मारुति सुजुकी की कारों को ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। एरीना डीलरशिप (Arena Dealership) के जरिए इन एसयूवी की सेल की जाती है और ये छह वेरिएंट्स में मौजुद है, जिनका प्राइस 10.5 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है।
मारुति विक्टोरिस के सेफ्टी फीचर्स
अगर सेफ्टी फीचर्स पर गौर करें तो इन एसयूवी में अव्वल डिजायर के बाद मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris Safety Features) कंपनी की दूसरी कार है। मारुति विक्टोरिस कंपनी को भारत और ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एबीएस विद ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं और साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है। मारुति सुजुकी की विक्टोरिस में लेवल-2 ADAS भी मौजुद है।
