home page

New Expressway UP : यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, इन 21 गांवों में भी होगा भूमि अधिग्रहण, देखें लिस्ट

Expressway In UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पक्ड़ रहा है। यहां पर कई नए एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। वहीं कुछ एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का विस्तार भी हो रहा है। बता दें कि अब यूपी में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का विस्तार होने वाला है। इसके लिए 21 गांव की भूमि का अधिग्रहण भी होगा। आइए जानते हैं इन जिलों की लिस्ट।

 | 
New Expressway UP : यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, इन 21 गांवों में भी होगा भूमि अधिग्रहण, देखें लिस्ट

HBN News TV (Expressway Expansion) यूपी में अब सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का विस्तार होने वाला है। एक्सप्रेसवे का विस्तार होने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। इसके साथ साथ यातायात सुविधा (Expressway Expansion In UP) में भी बेहतरी देखने को मिलेगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से उन जिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में।

 

 

इस एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

 

गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे को अब कुशीनगर तक बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे को विस्तार करते हुए कुशीनगर जिले में तीन से चार किलोमीटर लंबाई तक बनाया जाने वाला है। यहीं से इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Siliguri Expressway) से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा यूपी और हरियाणा के 22 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई अब 750 किलोमीटर तक की होने वाली है।

अगले महीने तक एलाइनमेंट का कार्य पूरा कर दिया जाएगा और इसके लिए डिजाइन को भी तैयार कराया जाएगा। दोनों एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Panipat Expressway Expansion) के कनेक्ट होने की वजह से सिलीगुड़ी से पानीपत तक सीधे एक फोरलेन सड़क मिलेगी। साथ ही साथ पूर्वांचल को पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से ये सड़क कनेक्ट करने वाली है। इससे व्यापार और आवाजाही आसान हो जाएगी।

गोरखपुर से शामली की बजाय ये होगा रूट

पहले ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली तक बनना जा रहा था। लेकिन इसे विस्तार देते हुए पानीपत तक बनाने का निर्णय लिया गया था। अब इसे विस्तार देकर कुशीनगर की सीमा में सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Siliguri Expressway Project) से जोड़ने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर एलाइनमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर की सीमा में जगदीशपुर-कोनी के पास तक आने वाला है। हालांकि इधर सड़क के लिए जगह नहीं मिलने की वजह से इसपर पानीपत एक्सप्रेसवे (Panipat Expressway) को खुरहुरिया-बलुआ गांव के पास कनेक्ट किया जा सकता है।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण

अधिकारियों के अनुसार, कुशीनगर में लगभग तीन से चार किलोमीटर तक लंबाई में ये सड़क 21 गांवों से होकर गुजरने वाली है। गांव की संख्या एलाइनमेंट तय होने के बाद बढ़ सकती है। इसी तरह गोरखपुर में 46 गांवों से होकर ये एक्सप्रेसवे (Expressways In UP) गुजरेगा। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा। साथ ही साथ 2026 में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

खास बात तो ये है कि ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा और इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए पेड़ों की कटाई कम से कम होगी। पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Extension of Panipat-Gorakhpur Expressway to Kushinagar) को अब कुशीनगर जिले तक लेकर जाया जाएगा। वहीं कुशीनगर में तीन से चार किलोमीटर तक की सड़क जाने वाली है। एलाइनमेंट का काम तेजी से कराया जा रहा है। फरवरी तक इसे पूरा करा लिया जाएगा। फोरलेन की चौड़ाई कहीं 60 मीटर तो कहीं 70 मीटर होने वाली है।

यहां पर बनेगा एक्सप्रेसवे

ये एक्सप्रेसवे, कुशीनगर से गोरखपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, (Kushinagar Expressways) बलरामपुर, श्रावस्ती, बदायूं, रामपुर, बरेली, संभल, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, शामली, पानीपत तक बनाया जाने वाला है।

कुशीनगर एक्सप्रेसवे की इतनी होगी लंबाई

बता दें कि कुशीनगर-पानीपत एक्सप्रेस-वे की लंबाई 750 किलोमीटर तक होने वाली है। संतकबीरनगर में इसकी लंबाई 22.50 किलोमीटर, गोरखपुर में इस एक्सप्रेसवे (New Expressways in UP) की लंबाई 34 किलोमीटर और कुशीनगर में इसकी लंबाई तीन किलोमीटर तक की होने वाली है। नयनसर टोल प्लाजा के पास पानीपत एक्सप्रेसवे गोरखपुर सोनौली हाईवे को पार करने वाला है।

इन गांवों से होकर गुजरेगी सड़क

इस सड़क का निर्माण करने के लिए सड़क रामपुर, अगया, होलिया, रामपुर माफी, बलुआ, तुर्कडिहा, बिंदुआर, सहजौली, सेंदुआर, मगडिहा, सिंदुरिया विशुनपुर, घोड़ादेउर, खुरहुरिया, मुंडेरा, खोट्ठा, सिहुलिया, टिकर, छपिया, बेलवा खुर्द, महुअवा, अहिरौली से होकर गुजरने वाली है।