home page

मात्र 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ले आएं Mahindra Scorpio, जान लें कितनी बनेगी ईएमआई

Mahindra Scorpio Discount : अगर आप भी Mahindra Scorpio की खरीदी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब आप सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट (Mahindra Scorpio Discounted Price) देकर ही Mahindra Scorpio को अपने घर जा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस स्थिति में कार की ईएमआई कितनी बनने वाली है।

 | 
मात्र 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ले आएं Mahindra Scorpio, जान लें कितनी बनेगी ईएमआई

HR Breaking News (Mahindra Scorpio) महिंद्रा ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब कंपनी की शानदार कार यानी महिंद्रा स्‍कॉर्पियो पर अब बंपर डिस्कांउट दिया जा रहा है। साथ ही साथ अब आप इस कार (Mahindra Scorpio Feature) को सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा स्‍कॉर्पियो की ईएमआई कितनी बनेगी। साथ ही साथ इस कार में आपको कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।

 


दो लाख की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं कार

 

महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। बता दें कि कार निर्माता कंपनी की ओर से Mahindra Scorpio Classic को दो वेरिएंट्स (Mahindra Scorpio Variants) में ऑफर कर दिया जाता है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ इस कार की ईएमआई भी काफी कम रहने वाली है।


एसयूवी के बेस वेरियंट की कीमत 

बता दें कि महिंद्रा की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक को पैश किया गया है। अब इस कार पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। बता दें कि इस एसयूवी के बेस वेरिएंट (Mahindra Scorpio Base variant Price) को 12.98 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा दिया गया है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो फिर 12.98 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी दिया जाएगा। इस गाड़ी को खरीदने (Car Buying Tips) के लिए लगभग 1.67 लाख रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब 70 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के तौर पर देने होंगे। इसके साथ साथ इस पर लगभग 26 हजार रुपये अन्‍य खर्च के तौर पर देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 15.60 लाख रुपये हो जाती है।

कार की ये है एक्स शोरूम कीमत

अगर आप इस कार के बेस वेरिएंट की खरीदी करते हैं तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत (Scorpio Base variant Ex-showroom price) पर ही फाइनेंस कराया जाता है। इस स्थिति में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट अदा करने के बाद इसकी कीमत लगभग 


बेस वेरिएंट की सिर्फ इतनी होगी कीमत

अगर Mahindra Scorpio के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट (Mahindra Scorpio Price) करने के बाद आपको करीब 13.60 लाख रुपये की राशि पर ही फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 13.60 लाख रुपये दे दिये जाते हैं तो फअर आपको हर महीने 22119 रुपये की EMI के तौर पर देने होंगे। ऐसा आपको अगले सात साल (Mahindra Scorpio Rate) के लिए करना होगा।


 

हर महीने इतनी ईएमआई का करना होगा भुगतान

इसके अलावा अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 13.60 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं तो फिर आपको सात साल तक 22119 रुपये की EMI हर महीने अदा करनी होगी। इस स्थिति में सात साल में आप Mahindra Scorpio (Mahindra Scorpio Base Variant Price) के बेस वेरिएंट के लिए करीब 4.96 लाख रुपये बतौर ब्‍याज के दे सकते हैं। इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 20.57 लाख रुपये हो जाएगी।


 

इन कारों से होगा मुकाबला

बता दें कि Mahindra की ओर से Scorpio क्‍लासिक को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV 700, MG Hector, (MG Hector Price) Tata Safari, Tata Sierra, Kia Seltos, Hyundai Creta जैसी एसयूवी के साथ होता है। इन कारों के जबरदस्त फीचर्स हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं।