home page

Mahindra Scorpio N : महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

Mahindra Scorpio N : महिंद्रा कंपनी की हर एक गाड़ी लोगों की पहली पसंद बन जाती है। आज हम बात कर रहे हैं महिंद्र स्कॉर्पियो के बारे में जिसका हाल ही में नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है। आइए खबर में जानते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट की क्या होगी कीमत और क्या मिल रहे है इसमें खास फीचर्स।
 | 
Mahindra Scorpio N : महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

HR Breaking News : (Mahindra Scorpio N) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा गाड़ियों को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। महिंद्रा कंपनी अपनी गाड़ियों में हर एक एडवांस्ड फीचर्स समय से पहले ऐड करवा रही है इसी कारण से महिंद्रा के ग्राहकों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो बीते कई सालों से युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपडेटेड स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया है। 


जिसमें नया Z8T ट्रिम वेरिएंट (Mahindra Scorpio N Varients) शामिल किया है जिसकी कीमत 20.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह नया वेरिएंट Z8T, Z8 और Z8L के बीच में आता है। नई रेंज ऐसे समय में आई है जब SUV ने भारतीय बाज़ार में तीन साल पूरे किए हैं और इसकी 2.5 लाख से ज़्यादा यूनिट पहले ही सड़कों पर आ चुकी हैं। 


नए Z8T ट्रिम की इक्विपमेंट लिस्ट में ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 12-स्पीकर वाला सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा, फ्रंट पार्किंग  (Mahindra Scorpio N Features) सेंसर और सिक्स-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और R18 डायमंड-कट एलॉय व्हील भी मिलते हैं। 

 


वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एक महत्वपूर्ण तकनीकी एडिशन – लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से पर्दा उठाया है – जो अब Z8L ट्रिम पर उपलब्ध है।


लेवल 2 ADAS सुइट में स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग शामिल हैं। इसमें महिंद्रा IC-इंजन वाले वाहन के लिए दो पहली बार फीचर (Mahindra Scorpio N Features) भी जोड़े गए हैं, जिसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट।

 

ये है कीमत और वेरिएंट


बात करे कीमत की तो मैनुअल के लिए 20.29 लाख रुपये है। Z8T ऑटोमैटिक की कीमत 21.71 लाख रुपये है। इसकेअलावा डीजल 2WD मैनुअल वेरिनेट की कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑटोमैटिक के लिए 22.18 लाख रुपये तक जाता है। 4WD डीजल संस्करण की कीमत (Mahindra Scorpio N Rates) मैनुअल के लिए 22.80 लाख रुपये और ऑटोमैटिक के लिए 24.36 लाख रुपये है।


ADAS फीचर के साथ Z8L ट्रिम पेट्रोल मैनुअल की कीमत (price of petrol manual) 21.35 लाख रुपये और पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए 22.77 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डीजल 4WD की बात करें तो Z8L मैनुअल की कीमत 23.86 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की कीमत 25.42 लाख रुपये है।


7-सीटर Z8L ADAS वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज़्यादा है, पेट्रोल मैनुअल की कीमत 21.60 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की कीमत 22.96 लाख रुपये है। डीजल 2WD वर्जन की कीमत मैनुअल के लिए 22.12 लाख रुपये और ऑटोमैटिक के लिए 23.48 लाख रुपये है।

News Hub