इस दिन लॉन्च होगी Mahindra's 5-door Thar, जानिये कीमत और फीचर्स
HR Breaking News, Digital Desk : फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल थोक बिक्री 28 परसेंट बढ़ोतरी के साथ 4,59,877 यूनिट्स रही जबकि FY2022-23 में यह आंकड़ा 3,59,253 यूनिट था। एमएंडएम लिमिटेड (M & M Limited) के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 को सकारात्मक मोड़ पर समाप्त किया।’’
महिंद्रा (Mahindra Cars) की मार्च में कुल बिक्री चार परसेंट बढ़कर 68,413 यूनिट हो गई। कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 यूनिट्स की बिक्री की थी। बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके पैसेंजर व्हीकल्स (Passengers vehicle) की बिक्री पिछले महीने (मार्च 2024) 13 परसेंट बढ़कर 40,631 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल (2023) मार्च में 35,997 यूनिट्स थी।
LPG Cylinder Price : खुशखबरी! अब 300 रूपए की अतिरिक्त छूट के साथ मिलेगा LPG सिलेंडर
विजय नाकरा ने कहा, "महिंद्रा पिकअप ने साल (FY2023-24) के दौरान 2 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया। मार्च में हमने 13% की बढ़ोतरी के साथ कुल 40,631 एसयूवी बेचीं हैं। और, कुल 68,413 व्हीकल बेचे, जो पिछले साल की समना अवधि की तुलना में 4% की ज्यादा है।”
महिंद्रा की आने वाली एसयूवी (Mahindra SUV)
महिंद्रा अपनी थार का 5-डोर (Mahindra 5 Door Thar) वर्जन लाने वाली है, इसकी टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि 5-डोर थार को इसी साल के मिड में पेश की जा सकती है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके कुछ संभावित फीचर्स का आइडिया लगा है। इसमें सनरूफ, रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन (Big infotainment screen thar), रिवर्स कैमरे के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर सेंटर आर्मरेस्ट मिल सकती है।
सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, 25 महीने की FD पर ये बैंक दे रहा धुआंधार ब्याज
इसमें स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) के 2।0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2।2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। यह 4X2 और 4X4, दोनों ड्राइवट्रेन के साथ आ सकती है। नई 5-डोर थार में बेहतर स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए स्कॉर्पियो-एन वाला पेंटा-लिंक सस्पेंशन भी दिया जा सकता है। बाजार में यह मारुति जिम्नी 5-डोर को टक्कर देगी।
ये फीचर्स भी करेंगे कमाल
महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन में पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्सिंग कैमरा, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. अपकमिंग थार की संभावित कीमत की बात करें तो इसे लगभग 12.5 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है.