अब ज्यादा माइलेज देगी Mahindra की सबसे सस्ती SUV, कंपनी करने जा रही बड़ा बदलाव

HR Breaking News : (Mahindra's cheapest SUV) भारतीय कार बाजार दिन-प्रतिदिन तरक्की करते जा रहा है। देश में इलेक्ट्रिक कारों के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Strong Hybrid Technology) भी तेजी से पॉपुलर हो रही है। कार कंपनियां अब हाइब्रिड पर भी ज्यादा फोकस करने में लगी हैं।
Maruti Suzuki और टोयोटा के बाद अब महिंद्रा भी अपनी कारों में इसी टेक्नोलॉजी को लेकर आगे बढ़ रही है। खबर आ रही है कि कंपनी अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर XUV 3XO को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लेकर आ रही है।
इस टेक्नोलॉजी की वजह से परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि XUV 3XO हाइब्रिड 2026 तक बाजार मे उतार सकती है।
पावर के साथ माइलेज भी
XUV 3XO को हाइब्रिड के अलावा, इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में उतारेगी। कंपनी, प्रो जेक्ट S226 के तहत कॉम्पैक्ट महिंद्रा XUV 3XO के लिए एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम पर काम कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा XUV 3XO में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन को शामिल करेगी। इस समय कंपनी अपनी EVs में INGLO प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है।
महिंद्रा ने INGLO प्लेटफॉर्म पर रेंज एक्सटेंडर्स के डिजाइन का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस साल फेस्टिव सीजन में नए मॉडल पेश किया जा सकता है। रेंज एक्सटेंडर खासतौर पर EV हैं, जो बैटरी को रिचार्ज करने और इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने (Mahindra's cheapest SUV) के लिए जनरेटर के रूप में पेट्रोल इंजन का उपयोग करते हैं। INGLO प्लेटफॉर्म, ev के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
लगेगी हाइब्रिड कारों की लाइन
देश में EVs के साथ हाइब्रिड वाहनों को पसंद किया जा रहा है। हाइब्रिड कारें पेट्रोल और बैटरी पर काम करती हैं, और माइलेज करीब 10-15km ज्यादा मिलती है।
ड्राइविंग के दौरान बैटरी अपने आप चार्ज होने लगती है।इस समय देश में मारुति और टोयोटा के पास किफायती हाइब्रिड कारें है, और आने वाले समय में कंपनियां कई नये हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। देश में हाइब्रिड कारों का भविष्य काफी अच्छा माना रहा है।