home page

Maruti Alto में कंपनी करने जा रही बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा

Maruti Alto launch : मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे पॉपुलर कारों में से एक, मारुति ऑल्टो, जल्द ही एक नया अवतार लेने वाली है। कंपनी ने इस कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए एक (Maruti Alto Mileage) खास प्लान तैयार किया है। रिपोर्टस के मुताबिक ये नई कार मार्केट में लॉन्च होते ही तगड़ी हलचल मचा देगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 | 
Maruti Alto में कंपनी करने जा रही बड़ा बदलाव, ग्राहकों को होगा जबरदस्त फायदा

HR Breaking News - (New Maruti Alto) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, अपनी लोकप्रिय कार मारुति ऑल्टो के माइलेज को और बेहतर बनाने जा रही है। कंपनी ऑल्टो के 10वें जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जो जल्द ही बाजार में आएगा। इस नए मॉडल में कंपनी कुछ खास तकनीकी बदलाव करने जा रही है जिससे कार का माइलेज पहले से भी ज्यादा हो जाएगा।

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक, मारुति ऑल्टो के वजन को 100 किलोग्राम कम करने का लक्ष्य रखा है। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि ऑल्टो की (maruti alto weight) लोकप्रियता उसके किफायती मूल्य और तगडी परफोरमेंस पर निर्भर करती है। हालांकि, कंपनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अच्छा प्लान तैयार किया हैं। जिसमें हल्के सामग्रियों का उपयोग, डिजाइन में बदलाव और प्रोडक्ट की बनावट प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा। इस बदलाव से ऑल्टो की माइलेज में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे यह और भी किफायती हो जाएगी और ग्राहकों के लिए आकर्षक बनी रहेगी -


580 किलोग्राम रह जाएगा वजन -


मारुति सुजुकी 2026 में अपनी नई ऑल्टो लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस बार कार का वजन 100 किलोग्राम कम करके 580 किलोग्राम करने का लक्ष्य रख रही है। यह वर्तमान मॉडल से 100 किलोग्राम कम है, जो 680 किलोग्राम वजनी है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी हल्के लेकिन मजबूत मटीरियल (new age maruti Alto) का इस्तेमाल करेगी। इसमें अल्ट्रा-हाई-स्ट्रेन्थ स्टील का इस्तेमाल और नया एडवांस Heartect प्लेटफॉर्म शामिल है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो का वज़न अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से 680 किलोग्राम से 760 किलोग्राम तक होता है। 2024 में कंपनी ने बताया था कि नई ऑल्टो में वज़न काफी (10th generation maruti alto k10) कम होगा। अब नई ऑल्टो का वज़न 580 किलोग्राम से 660 किलोग्राम तक होगा। पुरानी ऑल्टो (छठी पीढ़ी) का वज़न 720 किलोग्राम से 810 किलोग्राम तक होता था।

बढ़ जाएगा माइलेज और परफॉर्मेंस -


मारुति ऑल्टो का वजन और कारों के मुकाबले में अब कम दिखाई देगा। लेकिन बता दें कि इस कंपनी के ग्राहकों को कार का कम वज़न कई तरह से फायदा देगा। सबसे पहले इसकी वजह से माइलेज बढेगी, जिससे ईंधन की खपत कम होगी। साथ ही, कार की परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा, जिससे गाड़ी तेज़ और आसानी से चलेगी। 
कम वज़न का एक और फायदा यह है कि गाड़ी का उत्सर्जन कम होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। नई ऑल्टो में कंपनी 657cc का 3-सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो 49ps की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही, कंपनी 1.9 किलोवॉट की इंटीग्रेटेड हाइब्रिड किट भी दे सकती है, जो कार के माइलेज को और बेहतर बनाएगा।

News Hub