Maruti Best Car : मारूति की इस कार पर चल रहा बेहतरीन ऑफर, इस दिवाली खरीदकर बचा सकते है लाखों रुपये
HR Breaking News - (Maruti Car Rate) दिवाली के इस शानदार मौके पर ज्यादातर लोग खुद की नई कार खरीदने का प्लान करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी नहीं कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो मारुति कंपनी की तरफ से खास ऑफर पेश किया गया है। मारुति कंपनी की तरफ से अपनी किन-किन कारों पर ऑफर पेश किया जा रहा है।
मारुति की इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
1. Maruti Alto K10 और S-Presso
Maruti Suzuki की Alto K10 पर 55,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो इसके पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर दिया जा रहा है। S-Presso पर भी 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
2. Maruti Swift
भारतीय हैचबैक सेगमेंट सबसे पॉपुलर Maruti Swift पर अक्टूबर 2025 में 43,750 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट ऑफर इसके MT L, MT V, Z और AGS V और Z वेरिएंट पर दिया जा रहा है।
3. Maruti Brezza और Ertiga
अक्टूबर 2025 में Maruti Brezza पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की MPV Ertiga पर इस महीने 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
4. Maruti Dzire और Eeco
इस महीने Maruti Dzire पर केवल 2,500 रुपये की छूट दी जा रही है, जो केवल केवल संस्थागत बिक्री के लिए है। वहीं, Maruti Eeco के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर अक्टूबर में 2,500 रुपये से लेकर 40,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Arena डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली कंपनी की गाड़ियों पर मिल रहे इन ऑफर के अलावा, एक्सचेंज ऑफर्स और स्क्रैपेज बोनस भी दिए जा रहे हैं, जिससे खरीदारों को और भी बेहतर मूल्य मिल सकता है।
