Maruti Suzuki ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, इस तारीख से महंगी हो जाएंगी कारें

HR Breaking News - (Cars News Updates) । मारुति सुजुकी कंपनी का नाम देश की टॉप वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल है। युवाओं को इस कंपनी की कारें खुब पसंद आ रही है। देखा भी जा रहा है कि मारुति सुजुकी (Maruti suzuki best selling suv) की कारों की डिमांड और रेट लगातार बढ़ रहे हैं। अगर आप इस कंपनी खरीदना चाहते हैं तो आपको खरीद लेनी चाहिए, क्योंकि कंपनी अपनी कारों की कीमत में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी वाली है।
क्यों बढ़ा रही कंपनी कारों के दाम-
सुत्रों के अनुसार मारुति सुजुकी(maruti cars sales review) के दाम इस साल तीसरी बार बढ़े है। कंपनी ने दाम बढ़ाने का रीजन भी बताया है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण गाड़ियों की कीमत में बढ़ौतरी की जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा है कि हम लगातार लागतों को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कब हो सकता है बढ़ौतरी का अनाउंसमेंट-
हालांकि कंपनी की ओर से कीमतों (maruti cars price) में बढ़ौतरी को लेकर तो ऐलान कर दिया गया है, लेकिन मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा, इस बारे में भी जानकारी महीने के अंत तक सामने आ ही जाएगी। उससे पहले आपको मारुति (maruti cars demand) की कार खरीद लेनी चाहिए। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम एमपीवी बाजार में उतार रही है।
इस बार कितने बढ़ सकते हैं रेट-
ऐसा पहली बार नहीं है कि मारुति सुजुकी कारों में बढ़ौतरी कर रही है। इससे पहले भी कंपनी दो बार कीमतों में इजाफा कर चुकी है, कंपनी ने इस साल फरवरी और जनवरी में गाड़ियों की कीमतों इजाफा किया गया थी। बढ़ौतरी के दौरान मारुति सुजुकी की कारों के अलग-अलग मॉडल की कीमतों (maruti models ki kimat) में 1,500 रुपये से 32,500 रुपये तक की बढ़ौतरी की गई थी।
कब–कब बढ़ी थी इन कारों की कीमतें-
लेकिन, बताया जा रहा है कि इस बार इस कंपनी की कार को खरीदने के लिए ग्राहकों की जेब कुछ ज्यादा ही खाली होने वाली है। मारुति सुजुकी (maruti cars ke rate) के बाद अन्य कार कंपनियां भी कारों की कीमत में बढ़ौतरी कर सकती हैं। उम्मीद हैं कि मारुति सुजुकी की कारों के बाद अप्रैल में हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और MG की कारों में भी बढ़ौतरी हो सकती है।