home page

Maruti Suzuki Mileage Cars: मारुति सुजुकी की कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, खीदने से पहले चेक कर लें डिटेल

Best Car Mileage : आज के समय में अच्छी कार खरीदने के लिए अच्छे-भले लोगों को बजट खराब हो जाता हैं। लेकिन अगर आप अपने बजट में रहकर बेहतरीन माइलेज और कीमत में किफायती जबदस्त फीचर्स (Best Car Mileage) वाली कार खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि आपके लिए मारूति सुजुकी की ये तीन कार आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं आइए जानते हैं इनके आधुनिक फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी....

 | 
Maruti Suzuki Mileage Cars: मारुति सुजुकी की कौन सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, खीदने से पहले चेक कर लें डिटेल

HR Breaking News : Maruti Suzuki Best Car Mileage : भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का दबदबा खासकर मिडिल क्लास में कायम है। उनकी गाड़ियाँ बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज भी देती हैं, जिस वजह से यह कंपनी देश में सबसे लोकप्रिय ब्रांड बन चुकी हैं। आजकल, हर कोई पेट्रोल-डीजल की खपत को लेकर चिंतित हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियाँ (Maruti Suzuki Mileage) माइलेज के मामले में सबसे अव्वल हैं। कंपनी ने विभिन्न मॉडल पेश किए हैं, जिनमें से कुछ बेहतरीन माइलेज प्रदान करते हैं, आइए जानते हैं मारूति की तीन गाडियों में से किसकी माइलेज हैं सबसे ज्यादा -

मारुति ग्रैंड विटारा -


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, माइलेज के मामले में कंपनी की सबसे शानदार कार है। ये एक हाईब्रिड कार है, जिसमें 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। ये इंजन 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल मोड में, कार 27.97 kmpl का (Grand Vitara) माइलेज देती है, जबकि CNG वेरिएंट 26.6 km/kg का माइलेज देता है। इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक एक्स शोरूम जाती है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट -


मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के कारण लोगों में इतनी ज्यादा डिमांडिग है। स्विफ्ट का शुरुआती मूल्य ₹6.49 लाख है, यही बडा कारण हैं कि यह कईं लोगों के बजट में आ जाती हैं। यह कार 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन बनाता है। इसके Z12E पेट्रोल इंजन से 5,700 आरपीएम पर 60 किलोवाट की पावर और 4,300 आरपीएम पर 111.7 एनएम का टॉर्क मिलता है, जो इसे शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

नई मारुति डिजायर


मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है। नई मारुति डिजायर एक शानदार कार है, इस कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार में 1.2-लीटर Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है। माइलेज के मामले में, यह कार पेट्रोल इंजन में 25.71 kmpl और CNG वेरिएंट में 33.73 km/kg का माइलेज देती है।