home page

3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी Toyota की ये SUV, जानिये फीचर्स, माइलेज और कीमत

Toyota SUV : वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा बीतें कई सालों से देशभर के लोगो के दिलों पर राज कर रही है। आजकल टोयोटा की एक खास SUV ने मार्केट में तहलका मचा रखा है। टोयोटा कंपनी की इस SUV को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। चलिए खबर में आपको बताते है कि इस कार के खास फिचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से।
 | 
3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी Toyota की ये SUV, जानिये फीचर्स, माइलेज और कीमत

HR Breaking News : (Toyota SUV) टोयोटा कंपनी के व्हीक्लस कई सालों से भारत के लोगो की पसंद बने हुए है। टोयोटा फॉर्च्यूनर भी देश में एक पॉपुलर SUV के रूप में जानी जाती है। ये अपनी दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स और विश्वसनीयता के लिए मशहूर है। 2009 में लॉन्च होने के बाद से यह गाड़ी देशभर में नेताओं, सेलिब्रिटीज और SUV प्रेमियों की पहली पसंद बन गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदना कई लोगो का तो सपना बन गया है।


भारतीय बाजार में Toyota अब तक फॉर्च्यूनर की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। हाल ही में टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसके प्रीमियम वेरिएंट लीजेंडर ने भारत में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसकी लोकप्रियता साफ दिखाई दे रही है।

Toyota फॉर्च्यूनर का इंजन और इसमें मिलने वाले खास फिचर्स


फॉर्च्यूनर में 2.8 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (turbo diesel engine) मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 201hp की पावर और 420Nm का टॉर्क, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 


फॉर्च्यूनर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, 11-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।


ड्राइविंग एक्सपीरियंस व सेफ्टी 


Toyota की इस SUV में 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, लेन कीप असिस्ट और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (cruise control mode) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 


टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत (toyota fortuner price) 35.37 लाख रूपये से शुरू होकर 51.94 रूपये लाख तक जाती है, जबकि लीजेंडर वेरिएंट की कीमत ₹44.11 लाख से ₹48.09 लाख के बीच है। 


MG ग्लॉस्टर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, और निसान एक्स-ट्रेल जैसी SUVs को Toyota फॉर्च्यूनर कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि, फॉर्च्यूनर की विश्वसनीयता और ब्रांड वैल्यू इसे प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाती है।

रोड प्रेजेंस भी एकदम बढ़िया


टोयोटा फॉर्च्यूनर का डिजाइन (design of toyota fortuner) उसकी ताकत और प्रीमियम अपील का देता है। इसका मस्कुलर और बोल्ड एक्सटीरियर देखते ही बनता है। ऊंचा बोनट, शार्प एलईडी हेडलैम्प्स, चौड़ा ग्रिल और स्कल्प्टेड बंपर इसे एक दमदार रोड प्रेजेंस देते हैं। 
साइड प्रोफाइल में बड़ी अलॉय व्हील्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च इसे एक स्टांस देते हैं जो किसी भी सड़क पर इसे खास बनाते हैं।