home page

2022 Renault Kiger : जबरदस्त फीचर्स के साथ ये गाड़ी लॉन्च, इतनी कम कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Renault ने भारत में साल 2022 के लिए New Kiger कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी की ये नई कार ना सिर्फ बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में आई है, बल्कि इसे जोरदार फीचर्स भी कंपनी ने मुहैया कराए हैं।

 | 
2022 Renault Kiger : जबरदस्त फीचर्स के साथ ये गाड़ी लॉन्च, इतनी कम कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

HR Breaking News : नई दिल्लीः रेनॉ इंडिया (Renault India) ने साल 2022 के लिए नई काइगर (2022 Kiger) लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये रखी गई है। 
ये कार अब मेटल मस्टर्ड के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ वाले दो रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराई गई है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
 साल 2022 में काइगर रेनॉ की तीसरी कार है जिसे दुनियाभर में लॉन्च करने से पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है. इस छोटी SUV की टर्बो रेंज के साथ नया टेलगेट और उसपर क्रोम का काम, अगले हिस्से में स्किड प्लेट और टर्बो डोर डीकल्स दिए गए हैं. इस कार को 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो लाल व्हीलकैप्स के साथ आते हैं।

यह भी जानिए


बेहतरीन फीचर्स से लैस


2022 रेनॉ काइगर को लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें मल्टी सेंस ड्राइविंग मोड्स और पीएम2.5 एडवांस्ड एटमॉस्फेयर फिल्टर शामिल हैं. काइगर के साथ नया रैड फेड ऐक्सेंट वाला डैशबोर्ड मिला है जो लाल तुरपाई वाली सीट अपहोल्स्ट्री से लैस है. यहां वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और 60/40 स्प्लिट रियर सीट के साथ अडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है. लॉन्च के बाद से ही हमारे मार्केट में रेनॉ काइगर ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है जिसकी वजह इसकी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स हैं जो इसे पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाते हैं।

यह भी जानिए


किफायत में फुल पैसा वसूल कार


नई रेनॉ काइगर के साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.0-लीटर ऐनर्जी इंजन मैनुअल और ईजी-आर एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है, वहीं दूसरा इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है जो मैनुअल और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. एक लीटर पेट्रोल में ये कार 20 किमी/लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है. हाल में रेनॉ काइगर का क्रैश टेस्ट करके देखा गया है जिसमें ग्लोबल एनकैप ने इसे सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी है. इसके साथ 2 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंसिंग डोर अनलॉक और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।