New Maruti Swift: नई स्विफ्ट का कौन सा वेरियंट सबसे सस्ता, चेक कर लें नई मारुति स्विफ्ट की प्राइस लिस्ट

HR Breaking News, Digital Desk - नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (2024 New Maruti Swift) लॉन्च हो गई है. यह 4th जनरेशन स्विफ्ट है और कुल पांच ट्रिम- LXi, VXi, VXi (O), ZXi तथा ZXi+ में मिलेगी. इसकी प्राइस रेंज 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई गई है, जिसमें नॉवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्पलेंडिड सिल्वर, लस्टर ब्लू + मिडनाइट ब्लैक रूफ, सिज़लिंग रेड + मिडनाइट ब्लैक रूफ और पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ शामिल है.
नई मारुति स्विफ्ट की प्राइस लिस्ट (2024 New Maruti Swift price list)
New Swift LXi MT- 6,49,000 रुपये
New Swift VXi MT- 7,29,500 रुपये
New Swift VXi AMT- 7,79,500 रुपये
New Swift VXi (O) MT- 7,56,500 रुपये
New Swift VXi (O) AMT- 8,06,500 रुपये
New Swift ZXi MT- 8,29,500 रुपये
New Swift ZXi AMT- 8,79,500 रुपये
New Swift ZXi (O) MT- 8,99,500 रुपये
New Swift ZXi (O) AMT- 9,49,500 रुपये
New Swift ZXi+ Dual-Tone MT- 9,14,500 रुपये
New Swift ZXi+ Dual-Tone AMT- 9,64,500 रुपये
2024 New Maruti Swift इंजन और माइलेज
नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है. यह टेक्नोलॉजी ऑप्शनल है. आपके पास बिना माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट लेने का भी ऑप्शन है. यह नया इंजन 82PS पावर और 112Nm टॉर्क तक जनरेट करने में सक्षम है. इसे साथ 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है.
इस नए इंजन के साथ मारुति स्विफ्ट का माइलेज भी बेहतर हुआ है. कंपनी के अनुसार, मैनुअल वेरिएंट्स में 10% और AMT वेरिएंट्स में 14% माइलेज की बढ़ोतरी हुई है. मैनुअल वेरिएंट्स 24.8kmpl जबकि AMT वेरिएंट्स 25.72 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.
इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट फीचर्स, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स और अर्कमिस सराउंड सेंस साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स हैं.