home page

अब नही पड़ेगी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत, 20-30 रुपये में हो जाएगा काम

हमारे देश में बिजली जाना आम बात हैं इसलिए लोग घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बिजली कम ज्यादा आने की वजह से इन्वर्टर में लगने वाले फ्यूज उड़ जाता हैं जिस कारण हमे फ्यूज बदलना पड़ता हैं तो आइए जानते हैं फ्यूज को बदलने का तरीका 
 | 
अब नही पड़ेगी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत, 20-30 रुपये में हो जाएगा काम

HR Breaking News : देश के ज्यादातर शहरों में बिजली जाने की समस्या आम होती है. इसलिए लोग घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. ये इन्वर्टर बिजली जाने पर पंखे और लाइट्स जैसे छोटे अप्लायंस को चलाने के काम आता है. इस इन्वर्टर में एक फ्यूज भी लगता है जो शॉर्ट सर्किट होने पर इन्वर्टर को बचाता है. लेकिन, फ्यूज के जलने के बाद इसे बदलना भी होता है. आइए इसी पर बात करते हैं.

इन्वर्टर में लगेने वाले फ्यूज को इसके उड़ जाने के बाद बदलना होता है. लेकिन, इसकी जानकारी कई बार लोगों को नहीं होती है. ऐसे में लोग इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर इसे चेंज करवाते हैं. लेकिन, इसमें जाहिर सी बात है कि इलेक्ट्रिशियन को आपको पैसे देने होंगे. लेकिन, हम यहां आपको बता रहे हैं कि कैसे आप बिना इलेक्ट्रिशियन ये काम खुद से कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.


ऐसे करें इन्वर्टर में फ्यूज चेंज -


इन्वर्टर में फ्यूज चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको सही एम्पियर का फ्यूज मार्केट में लाना होगा. किसी इन्वर्टर के लिए फ्यूज का साइज इन्वर्टर के वॉट और बैटरी वोल्टेज पर निर्भर करता है. बाजार में 10A या 20A के फ्यूज आराम से 20-30 रुपये में मिल जाते हैं. सही एम्पियर का फ्यूज न लगाने पर ये आपके सही से काम नहीं आएगा. अगर आपके इन्वर्टर का फ्यूज उड़ चुका है और आपके इन्वर्टर में इसके लिए इंडिकेटर है तो ये आपको शो करने लगेगा.


आपको फ्यूज चेंज करने के लिए पहले इन्वर्टर को ऑफ करना होगा. आप चाहें तो बैटरी को भी निकाल सकते हैं. इसके बाद आपको इन्वर्टर में पीछे की तरफ जाना होगा. यहां आपको Fuse की जगह दिख जाएगी. ये एक बटन की तरह दिखाई देगा. इसे आपको खोलकर बाहर निकालना होगा. फिर आपको पुराने फ्यूज को चेंज कर नया यहां डालना होगा और फिर इसे वापस लगा देना होगा. इस तरह आप आसानी से इन्वर्टर के फ्यूज को चेंज कर पाएंगे.