home page

अब नए इंजन के साथ लॉन्च होगी TVS की ये 2 बाइक, जानिये कितनी होगी कीमत

TVS Bikes : दो पहिया वाहनों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस भी बीते कई सालों से देश भर के लोगों की दिलों पर राज कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवीएस की उन दो बाइक्स के बारे में जो नए इंजन के साथ लांच होने वाली हैं। आइए खबर में जानते है इन बाइक्स की क्या होगी कीमत...
 | 
अब नए इंजन के साथ लॉन्च होगी TVS की ये 2 बाइक, जानिये कितनी होगी कीमत

HR Breaking News : (Latest Bikes In India) नई तकनीकी के इस दौर में दो पहिया वाहनों की डिमांड भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। बढ़ रही मांग को देख कंपनियां भी हर रोज नए-नए व्हीकल बाजार में पेश कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवीएस कंपनी की उन दो बाइक के बारे में जो नए इंजन के साथ लांच होने वाली है।

टीवीएस मोटर अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी Apache RTR 160 2V और RTR 180 बाइक्स को अपडेट करके नए ग्राफिक्स और कुछ नए फीचर्स के साथ बाजार में जल्द ही पेश करने की तैयारी कर रही है। 


ब्रांड की तरफ से इसके लिए नया टीजर भी जारी कर दिया है। Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 के इंजन को खास तौर पर अपडेट किया जायेगा। अगर आप भी इन दिनों बाइक्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जान लेते है कि इन दोनो बाइक्स में क्या कुछ मिलेगा खास।

 

 

2025 Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 में मिलेगी ये खास चीजें


अपडेटेड TVS Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 नए OBD2B उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए तैयार हैं। बात करे इंजन के प्रदर्शन की तो जहां तक अंदाजा है इसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 


TVS Apache RTR 160 2V में 159.7 cc, एयर कूल्ड, SOHC इंजन लगा है जो स्पोर्ट मोड में 16.04 PS और 13.85 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रेन और अर्बन मोड में, पावर और टॉर्क आउटपुट 13.32 PS और 12.7 Nm तक कम हो जाता है।


इन दोनों बाइक्स के इंजन को ही अपडेट (latest upcoming bikes) किया जाएगा, बाकी फीचर्स से लेकर डिजाइन और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। 


आपको बता दे कि इन दोनो बाइक की कीमतों में कुछ हल्का फर्क देखने को मिल सकता है। बढ़िया ब्रेकिंग ले लिए TVS Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर EBS, BA जैसे खास फीचर्स मिल सकते हैं।

 

 

इन दोनों बाइकों की कीमत इन बाइक्स के साथ पेश किए गए अपडेट के प्रकार पर निर्भर करेगी।  यदि अपडेट काफी हद तक कॉस्मेटिक रिफ्रेश तक सीमित हैं, तो बाइक पहले की कीमतों (bike price list) के साथ जारी रह सकती हैं। अभी तक, TVS Apache RTR 160 2V 1,21,420 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 


SmartXonnect वाले वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक रेसिंग एडिशन की कीमत 1,30,520 रुपये है। इसकी तुलना में, TVS Apache RTR 180 सिंगल ‘RM Disc BT’ वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये है।
 

News Hub