home page

OLA Electric Bike : सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये कीमत

OLA Roadster X : भारत देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीक्ल्स की मांग बढती जा रही हैं। लेकिन इस सीरिज में ओला स्कुटर ने सबसे ऊंची छलांग लगाई हैं। दरअसल, इस स्कुटर की मांग (OLA Roadster X Features) लगातार बढती जा रही हैं और यह स्कुटर लोगों में लोकप्रिय हो गया हैं। इसी के चलते आपके लिए बडा अपडेट हैं कि अब यह कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक फैक्ट्री से रोलआउट कर चुकी हैं। आइए जानते हैं इस स्कुटर की कीमत से लेकर इसके लेटेस्ट फीचर्स के बारे में...
 | 
OLA Electric Bike : सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये कीमत

HR Breaking News - (OLA Roadster X Price) ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी फैक्ट्री में रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी तमिलनाडु में स्थित फ्यूचर फैक्ट्री से रोडस्टर एक्स बाइक को रोलआउट किया है। 5 फरवरी को कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह बाइक बैटरी के आधार पर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। 


इस बाइक की रेंज इसकी सबसे (New Ola Scooter) बड़ी खूबी है। बाइक की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है। जल्द ही यह बाइक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। कुछ डीलरशिप पर यह मोटरसाइकिल पहुंचना भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -


Ola Roadster X: फीचर और रेंज -


ओला की यह बाइक एक स्पोर्टी डिजाइन में बनी है जो ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बन चुकी है। इसकी सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे कई आधुनिक फीचर्स इस बाइक को खास बनाते हैं। 


इसके अलावा इसमें चेन ड्राइव के साथ एक ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर दी गई है जो बाइक को ज़्यादा तेज़ी से चलाने में मदद करती है। बाइक के इन खास फीचर्स के कारण खराब रास्तों पर भी आरामदायक राइड मिलती हैं।

बैटरी पैक और रेंज -


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे ओला रोडस्टर के नाम से जाना जाता है भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। यह अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन, शानदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। ओला रोडस्टर दो वेरिएंट ओला रोडस्टर एक्स और ओला रोडस्टर एक्स+ में उपलब्ध है। 


ओला रोडस्टर एक्स में 2.5kWh से 4.5kWh तक की बैटरी मिलती है। इस बाइक की रेंज 117km से 200km तक है। बाइक की टॉप स्पीड 105kmph से 105kmph तक है। ओला रोडस्टर एक्स+ में 4.5kWh से 4.5kWh तक की बड़ी बैटरी है। इस वेरिएंट की रेंज 252km से 501km (IDC) तक है। बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है। ओला रोडस्टर एक्स+ भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है।

क्या बुक करनी चाहिए ?


रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों (OLA Electric Bike) को लेकर हाल ही में कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। ये घटनाएं लोगों के मन में एक सवाल खड़ा करती हैं - क्या ओला की इलेक्ट्रिक बाइक सुरक्षा के लिहाज से सही होंगी? 


ग्राहकों का यह सवाल बेहद जायज हैं क्योंकि ओला स्कुटर की लगातार बढती डिमांड (Demand Of OLA Scooter) के चलते इसकी लोकप्रियता बढती जा रही हैं। लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर बढते सवालों के चलते ओला ने इन घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा संबंधी कुछ बदलाव भी किए हैं। 


 लेकिन इन बदलावों में कितना असर हैं इस बात का अंदाजा तब होगा जब ओला रोडस्टर एक्स बाजार में आ जाएगा और लोगों के हाथों में आ जाएगा। जो लोग बाइक को बुक कर चुके हैं, उनका अनुभव और फीडबैक इस मामले में महत्वपूर्ण होगा।