home page

20 से 25 हजार रुपये में खरीदना है धाकड़ फोन, OnePlus लॉन्च करने वाली है नया स्मार्टफोन

OnePlus Mobile : मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस पिछले कई दिनों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। यह कंपनी अपने मोबाइल फोन में हर एक नए फीचर ऐड करती हैं। जल्द ही कंपनी की तरफ से 9000 MAH बैट्री वाला शानदार फोन बाजार में पेश किया जाएगा। चलिए खबर में जानते है इस मोबाइल फोन से जुड़ी पूरी जानकारी।
 | 
20 से 25 हजार रुपये में खरीदना है धाकड़ फोन, OnePlus लॉन्च करने वाली है नया स्मार्टफोन

HR Breaking News - (OnePlus New Mobile) अगर आप भी नया मोबाइल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको बता दे की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है इसके पीछे का कारण सिर्फ यही है कि कंपनी अपने मोबाइल फोन में हर एक आधुनिक फीचर्स ऐड करती है तथा कीमत (New Upcoming Mobile Phone) के मामले में भी वनप्लस कंपनी के मोबाइल फोन काफी सही रहते हैं। आपको बता दे कि वनप्लस जल्द भारत में अपने नए नॉर्ड सीरीज फोन OnePlus Nord 6 को लॉन्च कर सकता है।


चीन में लॉन्च OnePlus Turbo 6 को ग्लोबल वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसे Nord 6 नाम से उतारा जा सकता है। यह फोन कई इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें 9000mAh की बड़ी बैटरी और फ्लैगशिप लेवल प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।


Turbo 6 के Nord ब्रांडिंग में आने की उम्मीद  


OnePlus चीन में लॉन्च हुए Turbo 6 और Turbo 6V को ग्लोबल मार्केट में Nord सीरीज के तहत ला सकता है, जिसमें Turbo 6 को OnePlus Nord 6 और Turbo 6V को Nord CE 6 के नाम से पेश किया जा सकता है। कंपनी पहले भी चीन एक्सक्लूसिव मॉडल्स को Nord ब्रांड में इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।


भारत में इस दिन होगा लॉन्च...


OnePlus Nord 6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। फोन को मलेशिया की SIRIM, GCF और TDRA जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स (OnePlus New Mobile) पर देखा गया है, जो इसके ग्लोबल लॉन्च की तैयारी का संकेत देता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इन लिस्टिंग से यह साफ है कि Nord 6 जल्द ही भारत में कदम रख सकता है।


इतनी कीमत के साथ होगा पेश


अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस कंपनी (Latest Smartphone In India) का यह शानदार फोन साल 2025 की पहली छमाही के अंदर भारत देश में लॉन्च हो सकता है। Nord 5 को जुलाई में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस बार सर्टिफिकेशन जल्दी मिलने से यह फोन पहले आ सकता है। बात करे इसकी कीमत की तो भारत में Nord 6 की कीमत 28,000 से 32,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं Nord CE 6 की कीमत 22,000 से 25,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। 


मिलेंगे कई शानदार फिचर्स


OnePlus के इस शानदार फोन Nord 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो इसे अब तक का सबसे पावरफुल Nord फोन बना देगा। इसमें 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। सबसे खास बात इसकी बैटरी की है जो 9000mAh मिलने की संभावना है और यह 80W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 
अगर OnePlus का यह फोन 9000mAh बैटरी के साथ आता है तो यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन जाएगा।