home page

Pre-delivery Inspection of Car : लेने जा रहे है नई कार की डिलीवरी तो पहले जरूर कर लें ये 4 काम, वरना बाद में लगाने पड़ सकते हैं सर्विस सेंटर के चक्कर

Pre-delivery car Inspection :  कार खरीदना हर किसी के सपनो में से एक होता है। ऐसे में अगर आपने भी अपना ये सपना साकार कर लिया है और अब आप अपनी नई कार की डिलीवरी लेने के लिए जा रहे है तो पहले आपको ये 4 काम जरूर कर लेने चाहिए। वरना कहीं ऐसा न हो कि इस नई कार (new car delivery tips) को लेकर आप  सर्विस सेंटर के चक्कर ही लगाते रह  जाए।  
 | 
Pre-delivery Inspection of Car : लेने जा रहे है नई कार की डिलीवरी तो पहले जरूर कर लें ये 4 काम, वरना बाद में लगाने पड़ सकते हैं सर्विस सेंटर के चक्कर

HR Breaking News, Digital Desk- New Car Delivery Tips: जुलाई का महीना कार खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है क्योंकि इस महीने में कई कार कंपनियों के द्वारा बंपर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे है। बता दें कि इन दिनों नई कार पर काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहा हैं। लोग जमकर नई कार खरीद रहे हैं। बिक्री के नंबर भी काफी बेहतर हैं। एक नई कार की डिलीवरी (new car delivery tips) लेने का अपना अलग ही आनंद है। किसी भी किसी भी गाड़ी की डिलीवरी से ठीक पहले आपको शोरूम बुलाया जाता है ताकि आप नई कार की प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन ध्यान से करें। लेकिन अक्सर लोग इस बार नज़रअंदाज कर जाते हैं और बाद में उन्हें काफी नुक्सान उठाना पड़ता है। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (Pre-delivery car Inspection) के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कार बॉडी को ध्यान से करें चेक


अगर आपने कार खरीदी है तो कार की डिलीवरी से पहले आपको Inspection के लिए बुलाया जायेगा। आपको अपनी कार को ध्यान से देखना होगा। कार में कुछ स्क्रैच या डेंट के निशान तो नहीं (Are there any scratches or dent marks in the car?) है, अगर ऐसा कुछ नज़र आये तो आपको शोरूम में इसे बारे में बात करनी होगी। अपनी कार को लेने से पहले उसकी पूरी बॉडी को ठीक से चेक करें।


कार के इंटीरियर पर भी डालें नज़र 


अगर आपने बाहर से कार चेक कर ली है तो बाहर से ठीक से चेक करने के बाद अब आपको केबिन को भी ठीक से चेक करने की जरूरत (check the car properly before taking delivery) है। कार के डोर हैंडल्स भी चेक करें कि किसी तरह का कोई स्क्रैच डोर हैंडल्स पर तो नहीं है। इतना ही नहीं AC चलाकर देखें। आप अपनी कार की सभी लाइट्स, और स्विच को चेक करें। इसके अलावा केबिन में किसी भी तरह का कोई निशान न हो इस बात की भी तस्सली कर लें।  सभी सीटों को ध्यान से देखें।  कार के मैट्स को देखें कि कहीं से कटे-फटे ना हो।

इंजन स्टार्ट करके जरूर देखें


अगर आप कार की डिलीवरी (car delivery inspection tips) लेने वाले है तो डिलीवरी लेने से पहले कार को स्टार्ट करके जरूर देखें, अगर इंजन की आवाज़ नॉर्मल है तो ठीक है और अगर आपको कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दे तो तुरंत इसके बारे में डीलर से बात करें। हालाकि इंजन में ऐसी कोई खराबी देखने को नहीं मिलती लेकिन फिर भी चेक करने में कोई हर्ज भी नहीं है।


डॉक्यूमेंट्स की करें ठीक से जांच  


कार को घर लाने से पहले अपनी कार के सभी पेपर्स को भी ठीक से देख लें। कार के पेमेंट बिल (car payment bill), परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोड साइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स (car documents) को ध्यान से देख लें। सब कुछ OK होने बाद ही Inspection लेटर पर साइन करें।

News Hub