Royal Enfield की बाइक अब Amazon पर भी होगी उपलब्ध, ग्राहको के लिए शुरू की खास सुविधा
HR Breaking News : (Royal Enfield bikes) यल एनफील्ड बाइक खरीदना आजकल युवाओं का सपना बन गया है। इस कंपनी की बाइकें अपनी दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। रॉयल एनफील्ड की बाइकें लोगों के दिलों पर राज करती हैं और इसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पनी की तरफ से भी ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दे कि अब आप कंपनी की इस बाइक को अमेजॉन पर भी खरीद पाएंगे। जी हां, अब इस कंपनी की मोटरसाइकिल को आप ऑनलाइन खरीद पाएंगे।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइकें ऑनलाइन बेचने के लिए अमेजन के साथ साझेदारी की है। अब ग्राहक घर बैठे अमेजन पर अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड 350cc बाइक खरीद सकते हैं।
अब Amazon India पर Royal Enfield की 350cc रेंज की सभी बाइकें उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं:
- क्लासिक 350
- बुलेट 350
- हंटर 350
- गोअन क्लासिक 350
- मेट्योर 350
ग्राहक Amazon पर रॉयल एनफील्ड के विशेष स्टोर (Royal Enfield Exclusive Stores) से इन बाइकों को खरीद सकते हैं। बाइक की डिलीवरी और सर्विसिंग की जिम्मेदारी स्थानीय रॉयल एनफील्ड डीलरशिप की होगी।
इसके अलावा, ग्राहक Royal Enfield brand page से जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज (GMAs), राइडिंग गियर और अन्य मर्चेंडाइज भी खरीद सकते हैं, जिससे खरीदारी का पूरा अनुभव एक क्लिक में आसान हो जाएगा।
इस पार्टनरशिप से ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी (online bike shopping) में और भी सुविधा मिलेगी। वे e-commerce टफॉर्म के माध्यम से आसानी के साथ पेमेंट कर सकेंगे। शुरुआत में यह सुविधा अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे जैसे 5 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, Flipkart के जरिए इन मोटरसाइकिल को बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के ग्राहक खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी को पोर्टफोलियो में 350cc से लेकर 650cc तक के दमदार मॉडल शामिल हैं।
