home page

Royal Enfield की सबसे सस्ती वाली बाइक, जेब पर भी नहीं पड़ेगा बोझ

Royal Enfield Cheapest Bike : रॉयल एनफील्ड की बाइक काफी लोगो की पसंद होती है ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना चाहते है तो हम आपको बताने जा रहे है Royal Enfield की सबसे सस्ती वाली बाइक के बारे में जिससे खरीदने पर जेब पर भी नहीं पड़ेगा बोझ....

 | 

HR Breaking News, Digital Desk - रॉयल एनफील्ड की बाइक का नाम आते ही सबसे पहला शब्द जो याद आता है वो रॉयल्टी, इस कंपनी की बाइक का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ये बाइक खासकर यंगस्टर्स के बीच ज्यादा पॉपुलर है. ये बाइक जितनी क्लासी होती है उतनी ही मंहगी भी आती है. यानी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  खरीदना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको मोटा खर्चा करना पड़ता है. पर यहां हम आपको ऐसी रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं. ये रॉयल एनफील्ड की तीन सबसे सस्ती बाइक हैं. इन बाइक्स को खरीदने से आपकी जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा और आपका टशन भी बना रहेगा.
 

सबसे सस्ती रायल एनफील्ड


अगर हम आपको रायल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताएं तो इसमें कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350x आती है जो 3 वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें- Jet Black, Regal Red और Royal Blue शामिल हैं. इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. ये बाइक फीचर्स और लुक्स के मामले में ही बढ़िया नहीं है बल्कि माइलेज भी धांसू देती है.

Bullet 350x: इंजन और माइलेज


इस बाइक के इंजन और माइलेज के बारे में बात करें तो ये बाइक 346cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है. 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्टेड ये बाइक 19.8 bhp के साथ मैक्सिमम 28 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 40 से 45 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. सेल्फस्टार्ट के साथ इसे किक से भी स्टार्ट किया जा सकता है.

कीमत जो आपके बजट में


इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.63 (Delhi) लाख रुपये है. अब बात आती है इसकी सभी एसेसरीज और टैक्स देने के बाद इसका कुल खर्च कितना आएगा? अगर हम इसकी ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.74 लाख रुपये तक आती है.

Royal Enfield Hunter 350


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको 349.34 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है. ये 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में ट्यूबलेस टायर और डबल डिस्क ब्रेक लगे हैं. माइलेज की बात करें तो ये 36.2 kmpl तक की माइलेज दे सकती है. कीमत की बात करें तो Hunter 350 Retro वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रुपये, Hunter 350 Metro की एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपये और Hunter 350 Metro Rebel की एक्स शोरूम कीमत 1,74,655 रुपये है.