मात्र 55 हजार रुपये में मिलेगी सुपर फीचर्स वाली बाइक, 109.7cc का है इंजन
HR Breaking News (Bikes Updates) ज्यादातर लोग ऐसी बाइक की खरीदी करना चाहते हैं, जो फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में बेस्ट हो, क्योंकि अब पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। युवाओं को इन दिनों 100cc और 125cc इंजन वाली बाइक्स खूब लुभा रही है, जिन्हे देखते हुए कंपनियां बाइकों (Best mileage bikes) के फ्यूल एफिशिएंसी पर ज्यादा गौर कर रही है। आज हम आपको सुपर फीचर्स वाली बाइक के बारे मे बताने वाले हैं, जो आपको सिर्फ 55 हजार रुपये में मिल जाएगी।
TVS स्पोर्ट को लेकर युवाओं में क्रेज
TVS स्पोर्ट युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। टीवीएस की इस बाइक में 110cc का इंजन (110cc engine in TVS) मिलता है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक लगभग 70 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है, जिसमे 109.7cc का चार-स्ट्रोक इंजन भी मौजुद है, जो चार-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टिड है। TVS स्पोर्ट की एक्स-शोरुम कीमत (TVS Sport price) 55,500 रुपये से शुरू होती है।
बजाज प्लेटिना 100 CC की कीमत
वहीं, अगर आप बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100 CC Price) को खरीदते हैं तो ये बजट में आने वाली दमदार बाइक है। फीचर्स के तौर पर बजाज प्लेटिना 100 सीसी से कम का इंजन, लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन और एर्गोनॉमिक राइडिंग पोस्चर परफॉर्मेंस के अलावा माइलेज पर भी खास ध्यान दिया गया है। ये बाइक ग्राहकों को लगभग 70 किमी/लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 65 हजार 407 रुपये है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत
हीरो सुपर स्प्लेंडर में भी युवाओं का क्रेज बना रहता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर 125cc इंजन के साथ क्लासिक बाइक है। हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor Price) में 70 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। इस बाइक की कीमत 79,118 रुपए के आस-पास है।
हीरो एक्सट्रीम के फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 125आर 125सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाती है। इसका 124. 7सीसी इंजन एंट्री-लेवल बाइकों के मुकाबले अधिक पावर और टॉर्क को जनरेट करता है। इस बाइक (Hero Xtreme 125R Features) में 66 किमी/लीटर की माइलेज दी जाती है। कीमत की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम की ऑन रोड कीमत 1.09 लाख रुपए के आस-पास है।
होंडा एसपी 125 की कीमत
अगर आप होंडा एसपी 125 को खरीदते हैं तो बता दें कि यह एक 125 सीसी की कम्यूटर बाइक है। कंपनी के अनुसार ये लगभग 63 किमी/लीटर का माइलेज (Honda SP 125 Milage) ग्राहकों को ऑफर करती है। हालांकि इस बाइक की हल्की मोटरसाइकिलों के मुकाबले कम माइलेज है, क्योंकि इसका इंजन (Honda SP 125 Engine Option) बड़ा है, जिसे सुचारू पावर डिलीवरी और राइडर के रेस्ट के लिए ट्यून किया गया है। कीमत की बात करें तो होंडा एसपी 125 की कीमत 98,038 रुपए के आस-पास है।
