home page

Tata Harrier और Safari अब पेट्रोल में भी हुई लॉन्च, जानें पूरी प्राइस लिस्ट

Tata New Launch : टाटा मोटर्स ने अब मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब कंपनी Harrier और Safari को पेट्रोल इंजन वर्जन (Harrier and Safari Petrol variant) के साथ लॉन्च करने वाली है। ऐसे में ये ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुबखबरी हो सकती है। इंजन विकल्पों की इस बढ़ोतरी से खरीददारों को अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर चयन करने का मौका मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
Tata Harrier और Safari अब पेट्रोल में भी हुई लॉन्च, जानें पूरी प्राइस लिस्ट

HR Breaking News (Tata Harrier petrol) टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा हैरियर और सफारी को पेट्रोल वेरियंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी वजह से जो भी लोग इस कार (Tata Safari petrol) की खरीदी करना चाह रहे थे। उनके लिए ये खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से टाट हैरियर और सफारी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ होगा लॉन्च 

बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUVs Tata Harrier (Harrier petrol price) और Tata Safari के पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अभी तक इन गाड़ियों को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाता था, लेकिन अब इन दोनों एसयूवी को पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट (Safari petrol price) में भी लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

गाड़ी की इतनी होगी कीमत 

Tata Harrier पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करें तो ये 12.89 लाख रुपये से शुरू होकर 24.69 लाख रुपये (Tata Motors SUVs Price) तक पहुंच जाती है। इसके साथ साथ Safari पेट्रोल की कीमतें 13.29 लाख रुपये से शुरू होकर 25.20 लाख रुपये तक जाने वाली है।

Tata Harrier की इतनी होगी कीमत 

Tata Harrier Smart के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.89 लाख रुपये तय की गई है।

Tata Harrier Pure X के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये (Tata Harrier Pure X Price) है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 17.53 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Pure X Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.63 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 17.91 लाख रुपये हैं।

Tata Adventure X के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.86 लाख रुपये (Adventure X petrol variant Price) है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 18.47 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Adventure X Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 18.90 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Adventure X Plus के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Adventure X Plus Petrol variant Price) 17.14 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 18.74 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Adventure X Plus Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.66 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 19.26 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless X के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 20.00 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) (Harrier Fearless X on road Price) की कीमत 21.79 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless X Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 22.31 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless X Plus के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 22.12 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 23.54 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless X Plus Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Fearless X Plus Dark Price) 22.64 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.06 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless Ultra के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 22.72 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.14 लाख रुपये हैं।

Tata Harrier Fearless Ultra Red Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Fearless Ultra Red Dark Rate) 23.27 लाख रुपये है और Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.69 लाख रुपये हैं।

Tata Safari के पेट्रोल इंजन की कीमत 

Tata Safari Smart के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये तय की गई है।

Tata Safari Pure X के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 17.91 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Pure X Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Tata Safari price) 17.01 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 18.53 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Adventure X Plus के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.75 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 19.36 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Adventure X Plus Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.27 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 19.88 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Tata Safari Petrol variant price) 20.84 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 22.50 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 21.36 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 23.02 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X Plus के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 22.73 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.15 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X Plus Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Accomplished X Plus Dark Petrol variant price) 23.07 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.48 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X Plus (6-Seater) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 22.83 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.25 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished X Plus Dark (6-Seater) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 23.16 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.58 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished Ultra के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Accomplished Ultra Price) 23.33 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.75 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished Ultra (6-Seater) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 23.43 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 24.85 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished Ultra Red Dark के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत (Accomplished Ultra Red Dark on road price) 23.68 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 25.10 लाख रुपये हैं।

Tata Safari Accomplished Ultra Red Dark (6-Seater) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 23.78 लाख रुपये है। वहीं Harrier Petrol (मैनुअल) की कीमत 25.20 लाख रुपये हैं।

पेट्रोल इंजन की ये है पूरी जानकारी  

1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में आपको डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल (petrol SUVs India) इंजन देखने को मिल जाएगा। वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन में आपको डीजल इंजन में मिलेगा।

1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में आपको 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन में आपको 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 170 PS की पावर (Harrier features) जनरेट करेगा। वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन में आपको 170 PS की पावर मिलेगी।

1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 280 Nm की टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन में आपको 350 Nm की टॉर्क मिलेगी।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल 

Tata ने Harrier और Safari में आपको नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (new Tata Harrier) इंजन मिल जाएगा। यही इंजन Tata Sierra में भी देखने को मिल जाएगा। पेट्रोल इंजन को ड्राइविंग एन्थूजियास्ट्स को ध्यान में रखकर ट्यून किया जा रहा है। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने वाला है। इसकी वजह से रोजमर्रा की ड्राइव (Tata Harrier price list) के लिए बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इसमें पावर के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है और इसे शहर में फुर्ती और हाईवे पर भरोसेमंद क्रूजिंग दोनों के लिए तैयार किया जा रहा है।

Harrier और Safari के फीचर्स 

Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स में आपको कई नए और प्रीमियम फीचर् मिलने वाले हैं। इसके अलावा Harrier और Safari के इंटीरियर थीम में बदलव भी किया जाएगा। Harrier पेट्रोल (Tata SUV petrol engine) में नया व्हाइट और ब्राउन ड्यूल-टोन इंटीरियर के साथ स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दिया जा रहा है। इसके साथ साथ Safari के पेट्रोल वेरियंट में आपको नया व्हाइट और गोल्ड इंटीरियर थीम के साथ स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दिया जा रहा है।

Harrier और Safari का इंटीरियर 

Harrier और Safari में आपको कई बेहतरीन फीचर्स (Tata Harrier Feature) मिलेंगे। इसमें नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL साउंड सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटो AC, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 65W फास्ट USB चार्जिंग, वायरलेस फोन चार्जर, (Tata Harrier Specs) पावर्ड टेलगेट, डिजिटल IRVM, फ्रंट और रियर कैमरा वॉशर, सेफ्टी फीचर्स, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, लेवल-2 ADAS को शामिल किया गया है।

एक्सटीरियर में किये जाएंगे ये बदलाव 

Harrier और Safari के पेट्रोल इंजन वर्जन के डिजाइन में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि दोनों को कुछ नए टच दिए गए हैं। दोनों को नया नाइट्रो क्रिमसन रेड कलर (Tata Safari automatic petrol) दिया जा रहा है। इसके साथ ही रेड डार्क एडिशन की (सिर्फ टॉप-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट में) वापसी की गई है। इसके स्टील्थ और डार्क एडिशन डीजल वेरियंट में भी मिल जाता है।