Tata Punch Facelift जल्द होगी लॉन्च, कंपनी दे रही शानदार फीचर्स
HR Breaking News (Tata Punch Facelift) टाटा पंच अब भारतीय बाजार में धमाका करने वाली है। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नई एसयूवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो Tata Punch Facelift आपके लिए बेस्ट हो सकती है। टाटा की ये कार जल्द ही भारतीय बाजार में शानदार फीचर्स (Tata Punch Facelift Features) के साथ पेश की जाएगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Tata Punch Facelift के शानदार फीचर्स के बारे में।
कब लान्च होगी टाटा पंच फेसलिफ्ट
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) को 13 जनवरी, 2026 को भारतीय बाजारों में पेश की जा सकती है। इस एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले ही पंच फेसलिफ्ट के CNG वैरिएंट की यूनिट्स डीलरशिप पर पहुंच रही हैं। यानी की कंपनी अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है। इस एसयूपी की लॉन्चिंग (Tata Punch Facelift Launching) से पहले इसके फीचर्स सामने आए हैं। इस एसयूपवी में CNG वैरिएंट पहले जैसे ही दो छोटे सिलेंडर के साथ आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट के साथ पंच अब पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज बनकर सामने आएगी।
पंच फेसलिफ्ट का कैसा होगा डिजाइन
पंच फेसलिफ्ट में मुख्य तौर पर फ्रंट और रियर प्रोफाइल पर बदलाव किए गए हैं। इस कार के लूक को पहले से ज्यादा प्रीमियम (Tata Punch Facelift Look) बनाने के लिए फ्रंट में स्लीक टॉप ग्रिल, नया लोअर ग्रिल और स्किड प्लेट्स भी मौजुद हैं। इस एसयूवी में हेडलैंप अब फुल LED हैं और इन्हें पंच EV से लिया है। SUV के नीचे कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स भी मौजुद हैं, जो बहुत कम एसयूवी ( Tata Punch Facelift Design) में देखने को मिलते हैं। इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल में नया अलॉय व्हील डिजाइन दिखता है। वहीं, रियर में नए LED टेललैंप्स मिल सकता है और कुछ वैरिएंट्स में कनेक्टेड लाइट बार भी मिलने की संभावना है। हालांकि इसके शीट मेटल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।
पंच फेसलिफ्ट का इंटीरियर
पंच फेसलिफ्ट का इंटीरियर (Punch Facelift Interior) पहले से ज्यादा मॉडर्न रहने वाला है। इस एसयूवी में नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मौजुद है, इस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है। पंच फेसलिफ्ट के टॉप वैरिएंट में टच-एंड-टॉगल टाइप क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, जो टाटा की नई डिजाइन लैंग्वेज का ही एक पार्ट है। इसके साथ ही फीचर्स के तौर पर इसमे नया 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए सेंट्रल AC वेंट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही उम्मीद है कि इसमे ADAS फीचर्स भी पेश किए जा सकते हैं।
दमदार फीचर्स से लैस होगी ये एसयूवी
बता दें कि पंच फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा फीचर्स (Big features in Punch facelift) नया i-Turbo पेट्रोल इंजन है। पंच का यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही मौजूदा 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Punch facelift Engine) भी जारी रहने वाला है। इसी सेटअप पर बेस्ड CNG वैरिएंट भी मिलने की संभावना है। इसके सब अपडेट को देखें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट बेहतरीन लुक, ज्यादा फीचर्स और नए इंजन के साथ भारतीय बाजारों में धमाल मचाने वाली है।
