home page

Tata Tiago Price : टाटा की इस शानदार कार की कीमत में हुआ इजाफा, ग्राहकों की जेब पर पड़ा भारी असर

Tata Tiago Price : महंगाई के इस दौर में आम आदमी की जेब पर एक बार फिर भार बढ़ने वाला है। कार खरीदने वालों के लिए एक निराशाजनक खबर सामनें आ रही है। वर्तमान समय में हर किसी वस्तु के दाम बढ़ते नजर आ रहे है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने भी अपनी एक कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप भी जानना चाहते है कि टाटा मोटर्स की वह कौन सी कार है जिसे खरीदने  के लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे, तो पढे़ हमारी खबर।
 | 
Tata Tiago Price : टाटा की इस शानदार कार की कीमत में हुआ इजाफा, ग्राहकों की जेब पर पड़ा भारी असर

HR Breaking News - (Tata Cars) पिछले काफी समय से लोगो की जेब महंगाई के चलते ढीली हो रही है। इस बीच लोगो को एक बार फिर कार खरीदने के लिए अपनी जेब से और अधिक पैसे देने पडेंगे। कुछ समय पहले देश में गाड़ियों के रेट साल में सिर्फ एक बार ही बढ़ते थे। हालांकि अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगो के लिए गाड़ी खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है। 


इसके पीछे एक वजह यह भी है कि अब साल में तीन से चार बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाने लगी है। ऐसा (Tata Tiago Features) करने से जहां निर्माताओं को फायदा हो रहा है। वहीं इस चक्कर में बढ़ती महंगाई की मार ग्राहकों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में एक बार फिर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की और से अपनी गाड़ियों की कीमतों दोबारा तय की जा रही है। 


टाटा मोटर्स कंपनी ने फैसला किया है कि जुलाई से ही उनकी कार नए दामों पर बाजार में उपलब्ध होंगी। इस फैसलें का असर यह है कि टाटा मोटर्स की छोटी कार TIAGO के रेट में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब Tiago कार खरीदना भी ग्राहकों के लिए मुश्किल होने वाला है।


इन कारों के बढ़े दाम


कुछ समय के अंतराल में ही एक बार फिर कार के दामों में इजाफा हुआ है। इस बार टाटा Tiago के रेट बढ़ा दिए गए है। हालांकि इस बार टाटा कंपनी द्वारा इस कार के सभी ट्रिम की कीमतों में बढ़ोतरी नही की गई है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि इस बार इस कार के बेस वेरियंट (Tata Tiago Base Varients) के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। हालांकि बेस वेरियंट को छोड़ कर इसके बाकि सभी वेरियंट के रेट में भारी इजाफा किया गया है। कंपनी ने फैसला लिया है कि बाकि सभी वेरियंट के रेट में 10 हजार रुपये की बढ़त (Rate Hike) की गई है। ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि  CNG वाली टाटा Tiago के रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


जानें Tiago के रेट


अगर हम Tiago की कीमतों (Tata Tiago Rates Hike) की बात करें तो वर्तमान में नई एक्स शोरुम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरूआत होती है। वहीं टाटा Tiago की CNG  कारों की कीमत की शुरुआत 5.99 लाख रूपये से होती है। ऐसा माना जाता है कि यह टाटा कंपनी की छोटी कारों में सबसे सस्ती है।

अगर हम बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा की बात करें तो इसका मुकाबला मारूति सलेरियो से किया जाता है। फिचर्स के मामलें में बात करे तो इस कार में 5 स्पीड़ मैनुयल गीयर बॉक्स से लैस है। वहीं इस कार का इंजन भी 1200 CC का है। यह पेट्रोल संचालित इंजन है। इसी के साथ इस कार में मैनुयल और AMT की भी सुविधा प्रदान की गई है। 


अगर हम और फिचर्स की बात करें तो यह माना जाता है कि टाटा टियागो (Tata Tiago Rates) की बिल्ट क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है। बाजार में टाटा टियागो को अच्छी कारों की लिस्ट में माना जाता है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी की कंपनी के कीमतें बढ़ाने के फैसलें पर ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया आती है। अगले महीने आने वाली सेल्स रिपोर्ट से पता चल जाएगा की ग्राहकों का मन इस कार में कीमतें बढ़ने के बाद भी बना हुआ है या नहीं। 

News Hub