Delhi NCR के इस शहर में सोने से भी महंगी हो गई प्रोपर्टी, 150-150 करोड़ में बिक रहे फ्लैट
Delhi NCR Property Rates : दिल्ली एनसीआर में इस समय प्रोपर्टी के रेट सातवें आसमान को छू रहे हैं। बड़े बड़े पूंजीपतियों को भी यहां पर एक गज जगह लेने में भी पसीने छूट रहे हैं। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Property Rates Hike) के एक शहर में तो प्रोपर्टी के रेट सोने से भी महंगे हो गए हैं। यहां पर 150-150 करोड़ में फ्लैट (delhi NCR me flat rates) बिक रहे हैं। आइये जानते हैं कौन से एरिया में बढ़े हैं प्रोपर्टी से सबसे ज्यादा रेट।
HR Breaking News - (Property Rates)। शहरों में अब प्रोपर्टी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले पांच सालों में देशभर में रियल एस्टेट (real estate) ने रिटर्न के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। देशभर में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR me property ke daam) में सबसे ज्यादा प्रोपर्टी के रेट उछले हैं। यहां के एक शहर में तो एक फ्लैट की कीमत ही 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसके पीछे का कारण यहां पर बढ़ती अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
गुरुग्राम में आया प्रोपर्टी में तगड़ा उछाल-
दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम ( Gurgaon Property News) में पिछले 12 महीनों में प्रोपर्टी में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे महंगे फ्लैटों वाला एरिया है, लेकिन गुरुग्राम ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है। आधुनिक सुविधाओं के कारण गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट (Gurgaon Property rates) एकदम से हाई हुए हैं। पिछले साल ही यहां पर 150 करोड़ रुपये के करीब कई फ्लैट बिके हैं। इस साल तो 192 करोड़ रुपये तक पेंटहाउस की कीमतें पहुंच चुकी हैं।
सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट लोगों को की पहली पसंद बने-
अब सामान्य घरों की खरीद फरोख्त (property purchasing tips) के दिन तो लद गए हैं। लोग लग्जरी हाउसेज की खरीददारी करने लगे हैं। बेशक इनकी कीमत करोड़ों में हो लेकिन खरीददार फिर भी कम नहीं हैं। द डहलियास (The Dahlias) प्रोजेक्ट में भी कई प्रोपर्टीज की बिक्री हुई है। डीएलएफ (DLF me property ke daam) ने इस सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट में 11,815 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की है।
इस कारण हर दिन बढ़ रहे रेट-
डीएलएफ ने इस साल रियल एस्टेट की कई कंपनियों को प्रोपर्टी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। द डहलियास (The Dahlias property rates) में ओपनिंग के समय पहली तिमाही में ही रिकॉर्ड बुकिंग की थी। यह एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। विदेशी शहरों वाली सुविधाएं भी इस प्रोजेक्ट (The Dahlias project) के होम कलेक्शन में आपको मिल जाएंगी। इस कारण यहां प्रोपर्टी के रेट (gurugram me property ke rate) हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
अभी और भी बढ़ेंगे दाम-
दुबई और लंदन की तर्ज पर गुरुग्राम में प्रोपर्टी रेट बढ़ने लगे हैं। आलीशान मकान (flat rates in gurugram), मॉडर्न लाइफ स्टाइल, बढ़ती कनेक्टिविटी, हॉस्पिटेलिटी और आधुनिक शिक्षा जैसी सुविधाएं होने के कारण प्रोपर्टी के रेट यहां पर बढ़ते ही जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में यहां पर प्रोपर्टी के दाम (Gurgaon Property rates hike) और भी बढ़ सकते हैं।
बढ़ता जा रहा निवेशकों का रुझान -
पिछले कुछ ही समय में डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) के प्रोजेक्ट्स में फ्लैट (flat rates in gurugram) लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। गुरुग्राम ने इस प्रोजेक्ट के कारण देश भर में प्रोपर्टी के फील्ड में अलग पहचान बनाई है। अनेक देशी व विदेशी निवेशकों का रुझान अब गुरुग्राम में बनी प्रोपर्टी में निवेश (property investment) करने की ओर बढ़ा है।
