home page

Realme 16 Pro की लॉन्चिंग से पहले कीमत आई सामने, फीचर भी हैं काफी तगड़े

Realme 16 Pro : अगर आप भी रियलमी के फोन को पसंद करते हैं और हाल फिलहाल में रियलमी का कोई मॉडल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, अब जल्द ही भारतीय टेक बाजार में Realme 16 Pro की लॉन्चिंग की जानी है और लॉन्चिंग से पहले ही इसकी फीचर से लेकर कीमत (Realme 16 Pro  Price) तक सारी जानकारी सामने आ गई है। आइए खबर में जानते हैं Realme 16 Pro सिरीज की कीमत के बारे में। 
 | 
Realme 16 Pro की लॉन्चिंग से पहले कीमत आई सामने, फीचर भी हैं काफी तगड़े

HR Breaking News (Realme 16 Pro) रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में नई मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Realme 16 Pro को लॉन्च करने की तैयारी हो गई है। अब इस नई सिरीज की लॉन्चिंग (Realme 16 Pro Launching) से पहले ही कीमत की भी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रियलमी की इस नई सिरीज मॉडल में काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

 


रियलमी 16 प्रो सीरीज की कब होगी लॉन्चिंग


भारतीय टेक बाजार में Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ को आज लॉन्च किया जाना है। रियलमी के ये दोनों फोन 200MP कैमरे और 7000mAh की दमदार बैटरी (Realme 16 Pro Series)  के साथ लॉन्च किए जाने हैं। कंपनी की ओर से पहले ही फीचर्स को लेकर जानकारी दे दी गई हैं। अब लॉन्चिंग से पहले ही रियलमी 16 प्रो सीरीज की कीमत का भी पता चल गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Realme 15 Pro सीरीज का अपग्रेड वर्जन है और इस हिसाब से फोन के कैमरे और हार्डवेयर में काफी बड़े अपग्रेड हो सकते हैं।

 

Realme 16 Pro की कीमत


आप रियलमी की इस नई सिरीज (Realme's new series)  को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो Realme 16 Pro को 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत (Realme 16 Pro Price) में भारतीय टेक बाजार में पेश किया जा सकता है। इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जिसमे 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB मौजुद है। रियलमी के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये व 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। 

Realme 16 Pro+ की कीमत 


Realme 16 Pro+ की कीमत (Realme 16 Pro+ Price)  की बात करें तो भारतीय टेक बाजार में Realme 16 Pro+ के  8GB RAM + 128GB वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। Realme 16 Pro+ के  8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये हो सकती है और 12GB RAM + 256GB के वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है। बता दें कि रियलमी के ये दोनों फोन मास्टर गोल्ड, मास्टर ग्रे, कैमिलिया पिंक और ऑर्चिज पर्पल में लॉन्चि किए जा सकते हैं। 


Realme 16 Pro सिरीज के फीचर्स 


कंपनी ने इन दोनों फोन के फीचर्स (Features of Realme 16 Pro series) को लेकर जानकारी साझा की है। रियलमी 16 सिरीज प्रो के इन दोनों फोन में 1.5K AMOLED फीचर वाला डिस्प्ले शामिल है और साथ ही फोन (Features of Realme 16 Pro+) के डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट सिस्टम मिलेगा। बता दें कि ये दोनों मॉडल स्लिम बेजल, हाई-स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो पर काम करेंगे और HDR प्लेबैक को सपोर्ट मिलेगा। इन फोन के बैक साइड में स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। साथ ही इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। 

Realme 16 Pro सिरीज का कैमरा सैटअप 


अन्य फीचर्स को देखें तो Realme 16 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोससर दिया जा सकता है। Realme 16 Pro के दोनों फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 पर वर्क करेंगा और इन फोन के पीछे 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही Realme 16 Pro+ में 50MP का पेरीस्कोप कैमरा (Realme 16 Pro+ Camera Setup)  भी मिलेगा। रियलमी के ये दोनों फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर को सपोर्ट करेंगे। इन दोनों मॉडल में 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।