home page

Tata Sierra के इस मॉडल पर जनता का आया दिल, खरीदारों की लगी लाइन, जानें क्या है कीमत

Tata Sierra Model : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है। अब इन दिनों टाटा के एक मॉडल पर जनता का दिल आ गया है। टाटा के इस मॉडल (Tata Sierra Model) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस एसयूवी की खरीददारी के लिए लोगों की लाइन लग गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि टाटा के किस मॉडल ने भारतीय बाजारों में धमाल मचा दिया है।
 | 
Tata Sierra के इस मॉडल पर जनता का आया दिल, खरीदारों की लगी लाइन, जानें क्या है कीमत

HR Breaking News (Tata Sierra Model) अगर आप भी टाटा की कारों को पसंद करते हैं और हाल फिलहाल में कोई एसयूवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। आपको बता दें कि इन दिनों टाटा (Tata Sierra  New Model) का एक मॉडल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है और इस सिएरा की इस SUV को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई है। ऐसे में ये एसयूवी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। 

 


कब लॉन्च हुई नई टाटा सिएरा 


बता दें कि कंपनी की ओर से नई टाटा सिएरा (new tata sierra) को 25 नवंबर को लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी के पहले ही दिन 70,000 बुकिंग हो गईं और बिक्री का आंकड़ा बढ़ता ही गया है। डीलरों के अनुसार तकरीबन 55 प्रतिशत लोग डीजल मॉडल को पसंद कर रहे हैं और ज्यादातर लोग 25 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत टर्बो-पेट्रोल मॉडल को चुन रहे हैं।

 

किन कलर में मिल रही टाटा सिएरा 


ग्राहकों को मार्केट में टाटा सिएरा (new tata sierra launching) 6 कलर ऑप्शन में मौजुद है। इन कलर ऑप्शन में अंडमान एडवेंचर, मुन्नार मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट, बंगाल रूज, प्योर ग्रे और कूर्ग क्लाउड शामिल हैं। आप कौन सा मॉडल चुन रहे हैं, रंग इसी बात पर निर्भर करता है। हां, लेकिन सबसे महंगे तीन मॉडल्स में 6 रंग मौजुद हैं।

नई टाटा सिएरा की कीमत 
कीमतों की बात करें तो सिएरा की शुरुआती कीमत (price of sierra)  11.49 लाख रुपये के आस-पास है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत (price of top model) 21.29 लाख रुपये तक जाती है। इस एसयूवी के टर्बो-पेट्रोल मॉडल की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 17.99 रुपये लाख से होती है। अगर आप यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस गाड़ी की डिलीवरी की शुरुआत 15 जनवरी 2026 से होगा। ये गाड़ी सीधी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी।

टाटा की कारों को लेकर लोगों का बढ़ता क्रेज


टाटा की कारों (TaTa Cars Updates) को लेकर युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए टाटा ने यह फैसला लिया है कि सिएरा का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। पहले जहां टाटा महीने के हिसाब से सिएरा की 7 हजार यूनिट बनाने का टारगेट था। अब कंपनी ने इस टारगेट को बढ़ाकर 12-15 हजार यूनिट तक किया है। बता दें कि कंपनी बुकिंग बढ़ने पर यह मकसद बदल सकती है।


नई टाटा सिएरा के फीचर्स 


अन्य फीचर्स और इंजन की बात करें तो इस एसयूवी (new Tata Sierra engine options)  का 1.5 लीटर डीजल इंजन पावरफुल है। यह सभी सात मॉडल्स में मौजुद है। इन सात मॉडल्स में Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ है। इस एसयूवी में बेस मॉडल और एडवेंचर ट्रिम नहीं है, बाकी तो इसमे सभी डीजल मॉडल्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
नई टाटा सिएरा का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल और DCA ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Features of the new Tata Sierra) के साथ आता है। हालांकि इस इंजन के साथ  Accomplished+ मॉडल नहीं मिलता है।
टर्बो पेट्रोल इंजन (turbo petrol engine) सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और यह केवल बड़े मॉडल्स में ही मिलता है। इन मॉडल्स् में Adventure+, Accomplished और Accomplished+शामिल है।