इस साल Renault और Nissan की आएंगी ये नई कारें, मार्केट में देंगी दूसरों को टक्कर
New Car : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रिनोल्ट और निसान के नाम का डंका बजता है। बता दें कि अब रिनोल्ट और निसान दोनों ही कंपनी मार्केट में नई कार (Car launch in 2026) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में इन कारों की वजह से दूसरी कारों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
HR Breaking News (New Car launch in 2026) साल 2026 में ऑटोमोबाइल बाजार में फ्रेंच और जापानी कंपनी रिनोल्ट और निसान ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा कुछ नई कारों को लॉन्च किया जाने वाला है। इन कारों (Renault New Car) का डिजाइन काफी बेहतरीन होगा, इसके साथ साथ इसमें आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। युवाओं के बीच इन कारों का क्रेज लगातार बढ़तता देखा जाएगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से रिनोल्ट और निसान की इन कारों के बारे में।
Nissan Gravite होगी लॉन्च
बता दें कि निसान इस माह ग्रेविटे को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही वे सब-4 मीटर एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। टीजर (Nissan Gravite Price) के माध्यम से ये स्पष्ट पता चल रहा है कि निसान ग्रेविटे, रेनॉल्ट ट्राइबर का ही नया वेरिएंट होने वाला है जोकि फिलहाल इस सेगमेंट में एकमात्र मॉडल बनकर सामने आएगा। ग्रेवाइट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जाएंगे। इसको अब ट्राइबर (Nissan Gravite Launch Date) से अलग करा जाएगा और इसे काफी दमदार लुक देंगे। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये जाने वाले हैं।
Renault Duster मचाएगी धमाल
बता दें कि रेनॉल्ट डस्टर की तीसरी जनरेशन 26 जनवरी को मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है। लगभग फरवरी में इसे बाजार में उतारा जाने वाला है। CMF-B LS प्लेटफॉर्म (Renault Duster Feature) पर बेस्ड ये बिल्कुल नया मॉडल भारत में पहले बेची गई पहली जनरेशन के मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा एसयूवी होने वाला है।
लाइट बैंड को किया जाएगा शामिल
इसके साथ साथ नए मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले हैं। हालांकि इसके भारतीय वेरिएंट में कुछ डिजाइन (Renault Duster Price) को शामिल किया जाएगा। इनमें खासतौर पर डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप की नई स्थिति और टेल लैंप को ब्रांड लोगो से कनेक्ट करने वाली लाइट बैंड को शामिल किया गया है।
भारतीय मॉडल में एक और बदलाव वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों का समावेश हो सकता है। इसके साथ साथ रेनॉल्ट भारत में नेक्सट जनरेशन की डस्टर को 1.0 और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Renault Duster Specs) विकल्पों के साथ लॉन्च करने वाला है। कंपनी द्वारा अगले साल की शुरुआत तक हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन को भी शामिल करने की तैयारी हो रही है।
Nissan Tekton होगी लॉन्च
इसके साथ साथ अगले महीने निसान डस्टर की टेक्टन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इंटीरियर में शायद कम बदलाव किया जाएगा। हालांकि इंजन ऑप्शन (Nissan Tekton Specs) लगभग एक जैसा ही रहने वाला है। निसान लगभग मार्च में टेक्टन को लॉन्च करेगी और 2027 की दूसरी तिमाही में इसका हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है।
दो कलर का कॉम्बो में लॉन्च होगी रेनॉल्ट की ये कार
अक्टूबर और दिसंबर के दौरान किसी भी समय, रेनॉल्ट डस्टर का सात-सीटर संस्करण को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि डस्टर में आपको 19-इंच के अलॉय व्हील, (Renault Colour Option) पैनोरमिक सनरूफ, पावर टेलगेट और 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके तीन-पंक्ति वाले वेरिएंट में ये सभी प्रीमियम फीचर्स को शामिलल किया गया जाएगा। रेनॉल्ट तीन-रो वाले मॉडल (Renault New Model) को और ज्यादा शानदा बनाने के लिए दो कलर का कॉम्बो में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा 2027 में कभी हाइब्रिड सिस्टम को भी लॉन्च किया जा सकता है।
तीन-रो वाली एसयूवी होगी लॉन्च
इसके साथ साथ निसान द्वारा भी तीन-रो वाली एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। ये मॉडल रेनॉल्ट की सात-सीटर एसयूवी का कॉर्पोरेट वर्जन होने वाला है। इसके साथ साथ कंपनी (Nissan New Car Specs) लगभग इसे टेक्टन की तरह ही एक विशिष्ट बाहरी डिजाइन को भी देने वाली है। इसी तरह बाकी के ज्यादातर हिस्से रेनॉल्ट मॉडल के साथ साझा किए जाने वाला है। कंपनी इस मॉडल को Tekton के लगभग एक महीने बाद लॉन्च करने वाली है।
