home page

AC की कूलिंग कम होने की गैस लीक नही बल्कि ये हो सकती है वजह, आज ही करें चेक

AC cooling Tips : अगर आपका एसी कम कूलिंग (air conditioner) करने लगा है तो ये आपके एसी के लिए खतरे का संकेत हो सकता है। एसी की कूलिंग कम होने पर ज्यादातर लोग यही सोचते हे कि कहीं एसी की गैस ना लीक हो रही हौ। लेकिन जरूरी नही है हर बार यही कारण हो। इसके कुछ अन्य कारण भी है जो कि नीचे खबर में विस्तार से बताए गए है। तो गैस का वहम छोडिए और चेक करें एसी की कूलिंग कम होने के कारण और उनका उपाय...

 | 
AC की कूलिंग कम होने की गैस लीक नही बल्कि ये हो सकती है वजह, आज ही करें चेक

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में एसी राहत का जरिया बना हुआ है। लेकिन कई बार एयर कंडीशनर चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद (ac cooling problems) कर देता है। तब हम इसी सोच में पड़ जाते हैं कि एयर कंडीशनर अभी तो ठीक-ठाक चल रहा था, तो फिर अचानक इसमें ऐसा क्या हुआ कि ये चलते-चलते बंद हो गया।

अगर आपका एसी भी कभी ऐसे ही चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद कर (AC suddenly stops cooling) दे तो आपको गैस निकलने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए। बल्कि आराम से चिल मारकर यहां बताई गई इन बातों को परखना चाहिए और फिर खुद से या फिर मैकेनिक को बुलाकर इसे दुरुस्त कर लेना चाहिए। इसके बाद आपका एयर कंडीशन एकदम चकाचक काम करना शुरू कर देगा।

AC के ज्यादा इस्तेमाल से होती है ये दिक्कत


अगर आप अपने घर में 24 घंटे लगातार एयर कंडीशनर (AC) चला रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं। गर्मी में इतनी देर तक एसी चलाने से इसकाससर्किट बोर्ड गर्म हो जाता है, जिससे इसमें कंप्रेसर के लिए जाने वाली वायर जल जाती है और एसी अचानक कूलिंग करना बंद (AC suddenly stops cooling) कर देता है।

गंदे फिल्टर है AC कूलिंग कम होने का कारण


यदि आपके एसी का एयर फिल्टर गंदा (AC air filter dirty) हो जाता है, तो यह एयरफ्लो को बाधित कर सकता है, जिससे कूलिंग में कमी आ सकती है। इसे साफ या बदलना आवश्यक हो सकता है। साथ ही जब एयर फिल्टर ज्यादा गंदे हो जाते हैं तो एसी बंद भी हो जाता है।

थर्मोस्टेट समस्या


एसी का थर्मोस्टेट सही से काम नहीं कर (AC thermostat not working properly) रहा हो सकता है, जिससे यह सही तापमान का पता नहीं लगा पा रहा है। इसे जांचना और सही करना आवश्यक हो सकता है। साथ ही कूलिंग कॉइल्स पर बर्फ जम जाने से भी कूलिंग बंद हो सकती है। यह एयरफ्लो की समस्या, लो रेफ्रिजरेंट लेवल, या एयर फिल्टर की समस्या के कारण हो सकता है।

हो सकती है कंडेन्सर कॉइल्स की समस्या


अगर आप भी एसी का इस्तेमाल करते है तो कंडेन्सर कॉइल्स गंदी (condenser coils dirty) हैं या ठीक से काम नहीं कर रही हैं, तो यह कूलिंग प्रभाव को कम कर सकती है। इन्हें साफ करना आवश्यक हो सकता है। अगर फैन मोटर सही से काम नहीं कर रही है, तो यह उचित एयरफ्लो नहीं कर पाएगा, जिससे कूलिंग में कमी आ सकती है।
 

News Hub