home page

VI ने कर दी मौज, अब डाटा खत्म होने की टेंशन खत्म, मात्र इतने रुपये में मिलेगा अनलिमेटेड डाटा

Vodafone Idea : वोडाफोन आइडिया यानी VI की ओर से ग्राहकों की मौज कर दी गई है। आप दिनभर मूवी देखना चाहते हैं, कंटेंट करिएट करना चाहते हैं या फिर कोई वेब सीरिज देखना चाहते हैं तो नामात्र रुपये में आप ये सब लाभ ले सकते हैं।

 | 
Vi ने कर दी मौज, अब डाटा खत्म होने की टेंशन खत्म, मात्र इतने रुपये में मिलेगा अनलिमेटेड डाटा

HR Breaking News (VI Update) देश में आज के समय में डेटा क्रांति का दौर चल रहा है। इसी में वोडाफोन आइडिया की ओर से एक  बड़ा ऑफर दिया गया है। आपको दिनभर फ्री डेटा मिलेगा। आपको बार बार एडओन डाटा का रिचार्ज करने की जरूरत भी नहीं है। 


कितने रुपये का है रिचार्ज


यह VI रिचार्ज मात्र 449 रुपये का है। इस रिचार्ज में आपको 5G ही नहीं 4G का भी unlimited डाटा मिलेगा। यह डाटा 28 दिन के लिए मिलेगा। इसके साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। साथ में अनलिमेटेड 5G भी मिलेगा। साथ में आपको unlimited Vi MTV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आपको Unlimited calls तो मिलेंगी ही। 

साथ में मिलेंगे ये लाभ


आपको इस रिचार्ज पर Vi Movies & TV, Super Tv + mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आपको ZEE5, Sony LIV, Lionsgate Play, Fancode, MX Player, Atrangi, Klikk, Chaupal का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ में Manorama MAX, Addatimes, Kanccha Lannka, PlayFlix, Distro TV, ShemarooME Marathi, ShemarooME, Gujarati, TimesPlay, YuppTV, NexGTv, Pocket Films भी UL Download के साथ आपको Vi Movies और TV App पर मिलेगा। आपको कुल मिलाकर 19 OTTs का लाभ मिलेगा।

कैसें उठाए इनका लाभ


आपको इन सबका लाभ लेने के लिए अपने डिवाइस में Vi Movies डाउनलोड करनी होगी। इतना ही नहीं आपको 28 Days का JioHotstar Mobile & exclusive TV shows का लाभ मिलेगा। इसपर आप serials, live sports, dubbed Hollywood movies  भी देख सकते हो। आप इसकी कंडिशन VI की ऑफिशियल साइट पर देख सकते हैं।

5G का लाभ कहां मिलेगा


वोडाफोन आइडिया की ओर से अभी हर शहर में 5जी सुविधा नहीं शुरू की गई है। जहां पर भी वोडाफोन का 5जी चलता होगा, वहीं पर आपको इस रिचार्ज का लाभ मिलेगा। वोडाफोन की एप पर आप वोडाफोन के 5जी एरियाज को देख सकते हैं। वोडाफोन का 4जी भी बहुत बढ़िया चल रहा है।