AC से निकलने वाला पानी है बड़े काम की चीज, फेंकने की न करें भूल
Air Conditioner tips : आपने देखा होगा कि कई लोग जब गर्मियों में एसी की सफाई कराते हैं तो एसी से निकलने वाले पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आज भी कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी कितना यूजेबल होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज हम आपको इस खबर में एसी से निकलने वाला पानी के फायदे (AC Water ke fayde)के बारे में बताने वाले हैं।

HR Breaking News (Air Conditioner tips) गर्मियों की शुरुआत के साथ ही लोगों के घरों में एसी, कूलर, पंखे चलने शुरू हो जाते हैं और गर्मियों में इसका इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है। आपने देखा होगा कि हर जगहों पर AC से निकलने वाले पानी को खराब समझकर फेंक दिया जाता है।
लेकिन कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी (AC Water Use)आपके बड़े काम का हो सकता है। इसलिए इस पानी को फेंकने की गलती बिल्कूल न करें। आइए जानते हैं इस पानी के यूज के बारे में।
इन चीजों के लिए न करें एसी के पानी का यूज
सबसे पहले तो हम आपको यह बताने वाले हैं कि इस पानी (AC Water Use) को आप किस काम में यूज नहीं कर सकते हैं। बता दें कि एसी से जो पानी निकलता है वो पीने की गलती तो बिल्कूल न करें। भले ही ये पानी डिस्टिल्ड होता है लेकिन फिर भी इसमे कई बैक्टीरिया और धूल के कण होते हैं, जिनका सेवन करने से आप बीमार पड़ सकते हैं।
इसके साथ ही इस पीना (AC water Domestic use) को चेहरे या हाथ धोने के लिए यूज में न लाएं। इसके अलावा इस पानी को नहाने में भी यूज (Uses Of AC Water) न करें और न ही कपड़े धोने में इस पानी का इस्तेमाल करें।
गाड़ियों को धोने में कर सकते हैं इसका यूज
अब हम बताने वाले हैं कि आप एसी (AC water benefits ) के इस पानी का यूज कहां कर सकते हैं तो आपको बता दें कि अक्सर कई लोग अपने घरों में गाड़ियों को धोते हुए 2-3 बाल्टी पानी बर्बाद कर देते हैं। तो ऐसे में गाड़ियों को धोते हुए एसी का जमा हुआ पानी (AC water usage tips)इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन कामों के लिए भी कर सकते हैं एसी के पानी का यूज
कुछ खास पौधों में भी आप एसी के पानी का यूज (Reusing AC drain water) कर सकते हैं। जैसे कैक्टस या सजावटी पौधों में ये पानी दिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि हर एक पौधे में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही इस पानी का यूज टॉयलेट क्लीनिंग या घर में पोछा लगाने के लिए कर सकते हैं।
आप इस पानी (How to use AC water ) में डिटर्जेंट मिलाकर अच्छे से घर की सफाई कर सकते हैं। बता दें कि एसी से जो पानी निकलता है, वो डिस्टिल्ड होता है, तो ऐसे आप इनवर्टर की बैटरी या फिर कूलर में भी इसका यूज कर सकते हैं।